बॉलीवुड

बॉलीवुड का सबसे बड़ा और सबसे रईस सुपरस्टार है यह बच्चा, दारा सिंह संग आ रहा नजर, पहचानो

नीचे आपको एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नजर आ रही होगी जिसमें आपको दिग्गज पहलवान और मशहूर अभिनेता दारा सिंह देखने को मिल रहे होंगे. यह तस्वीर दशकों पुरानी है. लेकिन क्या आपने गौर किया कि दारा सिंह के साथ तस्वीर में बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार भी नजर आ रहा है.

akshay kumar

दारा सिंह के साथ इस तस्वीर में आप एक छोटे से बच्चे को भी देख सकते हैं. दारा सिंह के ठीक आगे जो बच्चा खड़ा हुआ है हम आपसे उसकी बात कर रहे हैं. दारा सिंह ने उसके कंधे पर हाथ रख रखा है. लेकिन क्या आप इस बच्चे को जानते हैं. तो आइए आपको बता देते है कि यह कौन है. दारा सिंह संग खड़ा यह बच्चा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार है.

अक्षय कुमार और दारा सिंह की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोग अक्षय को पहचान नहीं पाए. तस्वीर देखने पर लोग सोचते है कि तस्वीर में एक लीजेंड दारा सिंह नजर आ रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि तस्वीर में एक नहीं बल्कि दो-दो दिग्गज नजर आ रहे हैं.

akshay kumar

देश-दुनिया में अक्षय ने अपने काम का लोहा मनवाया है. अक्षय कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बीते 31 सालों से वे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. अब भी हिंदी सिनेमा में ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी कि अक्षय कुमार मुख्य अभिनेता के रूप में सक्रिय है. अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से की थी.

akshay kumar and twinkle khanna

अक्षय न केवल 90 के दशक के बेहतरीन सुपरस्टार रहे बल्कि आज भी उनका जलवा कायम है. 55 वर्षीय अक्षय हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. उनका नाम बॉलीवुड के शीर्ष के अमीर अभिनेताओं में शुमार है. वहीं लोकप्रियता और सफलता के मामले में भी अक्षय कुमार काफी आगे है.

akshay kumar

अक्षय कुमार की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अक्षय कुमार के पास करीब 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
अक्षय एक साल में अपनी तीन से चार फ़िल्में रिलीज करते हैं. इस साल भी अब तक उनकी चार फ़िल्में रिलीज हो चुकी है जिनमें से केवल एक ‘कठपुतली’ ही सफल रही है.

बात अब अक्षय के वर्कफ़्रंट की करें तो अक्षय के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इस साल ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और फिर ‘रक्षाबंधन’ जैसी फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद भी निर्माता-निर्देशक का विश्वास उनसे उठा नहीं है. अक्षय अब फिल्म ‘रामसेतु’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास डबल एक्सेल, गोरखा, राउडी राठौर 2, ओएमजी 2, बड़े मियां छोटे मियां, सेल्फी और कैप्सूल गिल जैसी फ़िल्में भी है.

ramsetu film new poster

Back to top button
?>