बॉलीवुड

प्रेग्नेंट ऐश्वर्या राय ने पैपराजी को दिए पोज! चलते-चलते लड़खड़ाई, खुल गई कलई

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन- 1’ को लेकर चर्चा में है। ऐसे में ऐश्वर्या अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इस सिलसिले में ऐश्वर्या हैदराबाद पहुंची थी,  हालांकि इससे पहले ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Aishwarya Rai

इस दौरान ऐश्वर्या व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आई। उन्होंने लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था जिसे देखने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इस दौरान ऐश्वर्या लड़खड़ाते भी नजर आई। कई लोगों ने उन्हें उनके लुक को लेकर ट्रोल किया तो कई लोगों ने उनकी प्रेगनेंसी पर भी सवाल उठाए।

प्रेग्नेंट है ऐश्वर्या?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या मुंबई टर्मिनल टू पर ओवरसाइज व्हाइट लॉन्ग टीशर्ट पहने हुए नजर आई। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए हुए थे। ऐश्वर्या की लॉन्ग ड्रेस को देखकर कई लोग यह कहने लगे कि वह प्रेग्नेंट है और बेबी बंप छुपाने के लिए उन्होंने इस तरह की ड्रेस कैरी की हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “मुझे लगा कि वे प्रेग्नेंट थीं।” एक यूजर का कमेंट है, “प्रेग्नेंट दिखती है। निश्चित तौर पर गुड न्यूज की उम्मीद है।” एक यूजर का कमेंट है, “प्रेग्नेंट, दूसरा बेबी बच्चन जल्दी ही आने वाला है।”

कई लोगों ने ऐश्वर्या के बढ़ते वजन का भी मजाक उड़ाया। लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने इस तरह का हेयर स्टाइल इसलिए रखा था कि उनके मोटे गाल छिपे रहे। हालांकि कई लोगों ने ऐश्वर्या के इस लुक को पसंद भी किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, ऐश्वर्या एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं।

aishwarya rai

इस दौरान वह कुछ सेकंड्स के लिए पैपराजी को पोज देने के लिए रुकीं। इस दौरान वह आगे बढ़ी तभी उन्हें चक्कर आ गया और वे लड़खड़ा गईं। इस दौरान उनके स्टाफ ने उन्हें संभालने के लिए हाथ बढ़ाया। हालाँकि इससे पहले खुद ऐश्वर्या ने ही अपने आपको संभाल लिया।

फिल्म में ऐश्वर्या का होगा डबल रोल

बात की जाए फिल्म के बारे में तो यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में ऐश्वर्या के साथ-साथ विक्रम, तृषा, कार्थी, जयम रवि, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज जैसे कई सितारें नजर आएँगे।

कहा जा रहा है कि, ऐश्वर्या इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी। वह रानी नंदिनी और मंदाकिनी देवी के रोल में दिखेंगी। यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

Back to top button
?>