विशेष

कल जारी होगा 200 रुपये का नोट, सबसे अलग होंगे इसके सुरक्षा फीचर – जानिए कुछ खास बातें

नई दिल्ली – 200 के नोट को लेकर लंबे समय से जारी इंतजार कल खत्म हो रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को साफ कर दिया कि 200 रुपये के नोट को 25 अगस्त को जारी किया जा रहा है। इस नोट को महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि 2000 जैसे बड़े वैल्यू के नोट जारी होने के कारण लोगों को चेंज या छुट्टे की जो दिक्कत हो रही थी वो 200 के इस नए नोट से काफी हद खत्म हो जाएगी। rbi issues new 200 rupees note.

कल ही बाजार में आ जाएगा 200 रुपये का नोट

आरबीआई ने गुरुवार को साफ कर दिया कि 25 अगस्त से 200 रुपए के नए नोट मार्केट में आ जाएंगे। आरबीआई ने 200 के नोट की तस्वीर भी जारी कि है। आपको बता दें कि इससे पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह नोट सितंबर के पहले हफ्ते में आएगा। गौरतलब है ये पहली बार होने जा रहा है जब आरबीआई 100 और 500 के बीच का नोट जारी करने जा रही है।

क्या है इस नोट की खासियत?

इस नोट की खूबियों कि बात करें तो इसके आगे वाले हिस्से में अशोक स्तंभ की तस्वीर के साथ उर्जित पटेल का सिग्नेचर भी है। नोट के पीछे स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है। इस नोट की सबसे खास बात इसका रंग है। यह नोट चटक पीले रंग का है। किसी नोट की नकली न कि जा सके इसके लिए 200 के नोटों में खास सुरक्षा फीचर डाले गये हैं।

क्यों आपके लिए फायदेमंद है यह नोट

जिन लोगों को 2000 जैसे बड़े वैल्यू के नोट जारी होने के कारण चेंज या छुट्टे की दिक्कत हो रही थी वो 200 के नोट से काफी हद खत्म हो जाएगी। इससे ललेन-देन आसान होगा। अभी तक आरबीआई ने 1, 2, 5 और 10, 20, 50 रुपए के नोट जारी किये थे और बड़े वैल्यू के 100, 500, 1000 और 2000 के नोट थे। लेकिन इसमें 200  का नोट नहीं था, जिसकी जरुरत काफी समय से महसूस कि जा रही थी।

Back to top button