Video: माधुरी दीक्षित को देखकर भड़के लोग, कहा- सर्जरी करवाकर बिगाड़ लिया चेहरा, होंठ भी हुए खराब
‘झलक दिखला जा’ टीवी रियलिटी शो के साथ एक बार फिर से हिंदी सिनेमा की महशूर और खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने टीवी पर वापसी की है. बॉलीवुड पर सालों तक राज करने वाली माधुरी दीक्षित डांस आधारित शो को जज करती रहती हैं. अब झलक दिखला जा के मंच पर फिर से वे जज के रूप में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में 3 सितंबर, शनिवार से ‘झलक दिखला जा 10’ की शुरुआत हुई है. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद झलक दिखला जा वापस आया है. इसे जज कर रही हैं माधुरी दीक्षित. वहीं उनका साथ निभा रहे हैं फिल्म निर्देशक करण जौहर और डांसर एवं अभिनेत्री नोरा फतेही.
View this post on Instagram
‘झलकद दिखला जा 10’ के जरिए लंबे समय बाद माधुरी दीक्षित फैंस को देखने को मिली. लेकिन इस दौरान माधुरी बदली-बदली हुई नजर आईं. दरअसल जिसने भी उनका चेहरा देखा वो हैरान रह गया. क्योंकि हाल ही में माधुरी बदले-बदले चेहरे के साथ नजर आईं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सर्जरी करवाई है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का भी यही कहना है. सोशल मीडिया पर उनकी हाल ही की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यही कह रहे हैं. हाल ही में वे उस समय स्पॉट हुई जब वे ‘झलक दिखला जा 10’ के शूट के लिए पहुंची थी. इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक की.
अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा माधुरी का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें उनका चेहरा देखकर आप भी समझ सकते है कि उन्होंने कुछ न कुछ तो करवाया है. सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं कि माधुरी ने सर्जरी करवाई है. लेकिन उनकी सर्जरी बिगड़ गई है. उनका चेहरा इस बात की साफ़-साफ़ गवाही दे रहा है.
View this post on Instagram
माधुरी की खूबसूरती हद से ज्यादा नजर आ रही हैं. 55 साल की उम्र में अचानक से माधुरी को इस हाल में देखकर लोग हैरान है. लोग इस पर भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”बोटॉक्स गलत हो गया है”. लोगों ने यह भी कमेंट में कहा कि उनके होंठ के शेप में भी बदलाव आया है. उन्होंने होंठों की भी सर्जरी करवाई है.
आगे एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ”उन्होंने अपने चेहरे पर बोटॉक्स से क्या करवा लिया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ”क्या ये सुनंदा पुष्कर हैं या माधुरी?’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘बहुत ज्यादा बोटॉक्स”. एक अन्य ने लिखा कि, ”चेहरा बहुत गड़बड़ दिख रहा है”. एक ने कमेंट किया कि, ”भाई, चेहरे की हालत बिगाड़ दी”.
फैंस ने तारीफ़ भी की…
जहां कई लोगों ने माधुरी को ट्रोल किया तो कई लोगों ने उनकी तारीफ़ भी की. एक ने लिखा कि, ”माधुरी मैम सदाबहार है”. एक ने लिखा कि, ”कोई इतना जवान कैसे हो सकता है”. एक ने लिखा कि, ”56 साल की हैं वो आज भी ग्लैमरस”. वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ‘क्वीन’ भी कहा.