भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और बॉलीवुड हसीना अथिया शेट्टी अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दिनों केएल राहुल एशिया कप खेल रहे हैं. इसी बीच राहुल और अथिया की शादी की ख़बरें फिर से आई है. इससे पहले भी दोनों की शादी की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था.
केएल राहुल और अथिया दिसंबर-जनवरी में शादी के बंधन में बंधेंगे. क्योंकि अभी राहुल एशिया कप में व्यस्त चल रहे हैं. इसके बाद वे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएंगे ऐसे में इसके बाद ही दोनों की शादी हो पाएगी. फिलहाल यह बात सामने निकलकर आई है कि इस कपल की शादी आखिर कहां होगी.
राहुल और अथिया शेट्टी की शादी न ही किसी पांच सितारा होटल में होगी और न ही सुनील शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर होगी. बल्कि दोनों सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित घर में सात फेरे लेंगे. गौरतलब है की अथिया के पिता और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुंबई से कुछ दूरी पर खंडाला में भी अपना एक आलीशान घर बना रखा है.
सुनील शेट्टी का खंडाला वाला घर किसी का भी दिल जीतने का माद्दा रखता है. सुनील का यह घर उनके दिल के बेहद करीब है. इसका नाम ‘जहान’ है.
खूबसूरत हरी-भरी वादियों के बीच उन्होंने खंडाला में बेहद आलीशान और खूबसूरत घर बना रखा है. इसे बॉलीवुड के ‘अन्ना’ यानी कि सुनील शेट्टी ने 17 साल पहले बनवाया था.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी की माने तो राहुल और अथिया की शादी के लिए एक फेमस वेडिंग आर्गेनाइजर से संपर्क किया गया है. वे अपनी टीम के साथ इस शादी की तैयारी के लिए खंडाला में खोज कर रहे हैं. यहां सुनील की बेटी अथिया अपने प्रेमी केएल राहुल संग शादी करेंगी.
राहुल के वर्क शेड्यूल के हिसाब से होगी शादी…
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि शादी की तारीख का चयन केएल राहुल ही करेंगे. क्योंकि उनके सामने एशिया कप के बाद सबसे बड़ा लक्ष्य टी-20 विश्व कप है. इस साल अक्टूबर से टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. टी-20 विश्वकप के बाद ही शादी की तारीखें सामने आएगी. लेकिन यह बात तय है कि शादी इसी साल दिसंबर या जनवरी के पहले सप्ताह में होगी.
कई बड़े स्टार होंगे शादी में शामिल…
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है. वहीं उनकी पत्नी माना शेट्टी की भी सेलेब्स से अच्छी दोस्ती है. जबकि अथिया खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उनके भाई अहान भी अभिनेता बन चुके हैं. खबरें है कि शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार शिरकत करते हुए नजर आएंगे.
क्रिकेटर्स भी जमाएंगे रंग…
जहां एक ओर बॉलीवुड स्टार्स शादी में शामिल होकर शादी की शोभा बढ़ांएगे तो वहीं केएल राहुल की ओर से न्योता मिलने पर शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार्स भी रंग जमाते हुए दिखेंगे.