दिलचस्प

पावर ही नहीं सैलरी के मामले में भी ताकतवर है IAS, प्रतिमाह कमाते है लाखों रूपये, देखें लिस्ट

UPSC की परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों की संख्या में लोग परीक्षा में शामिल होते है. लेकिन महज कुछ लोग ही चयनित हो पाते हैं. UPSC परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे जाकर IAS, IFS या IPS बनते हैं. बता दे कि इन पदों पर नौकरी करने वाले अधिकारियों को काफी सम्मान की नजरों से देखा जाता है. IAS, IPS, IFS, IRS को नौकरी के साथ तमाम तरह की सरकारी सुविधाएं भी मिलती है.

ias

UPSC की परीक्षा में सफल होने के बाद एक उम्मीदवार IAS के पद पर पहुंचता है. हालांकि आपको बता दें कि एक IAS सिर्फ आईएएस के पद तक ही सीमित नहीं रहता है. बल्कि वे आगे जाकर डीएम (District Magistrate) से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet Secretary) के रूप में भी कार्य करते है.

ias

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक आईएएस के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी का पद सबसे ऊंचा होता है. वहीं तरह-तरह के पदों पर काम के लिए वेतन भी अलग-अलग होता है. लोगों के मन में कई बार IAS अधिकारी की सैलरी के संबंध में सवाल भी पैदा होते है. ऐसे में आज हम आपको एक आईएएस को अलग-अलग लेवल पर मिलने वाले वेतन की जानकारी दे रहे हैं.

कितनी होती है आईएएस की सैलरी (IAS Salary)…

ias

अक्सर देखा जाता है कि अधिकतर उम्मीदवार IAS बननी की चाह रखते है. IAS, IPS, IFS, IRS की तुलना करें तो ज्यादातर लोग IAS को प्राथमिकता देते हैं. वहीं बात अब आपसे एक IAS को मिलने वाले वेतन के बारे में कर लेते हैं. एक आईएएस अधिकारी की प्रतिमाह बेसिक सैलरी 56, 100 रूपये प्रतिमाह होती है. वहीं IAS को घर, गाड़ी सहित अन्य भत्ते की भी सुविधा दी जाती है.

SDM अवर सचिव / सहायक सचिव…

SDM अवर सचिव / सहायक सचिव का वेतन 56,100 रूपये प्रतिमाह होता है.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM)…

बात अब अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट यानी कि ADM को मिलने वाले वेतन की करते हैं. ADM को 67,700 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं.

जिला मजिस्ट्रेट/संयुक्त सचिव / उप सचिव…

जिला मजिस्ट्रेट/संयुक्त सचिव / उप सचिव की प्रतिमाह सैलरी 78,800 रुपये होती है.

ias

जिला मजिस्ट्रेट विशेष सचिव निदेशक…

वहीं जिला मजिस्ट्रेट विशेष सचिव निदेशक को हर माह 1,18,500 रुपये का भुगतान किया जाता है.

डिविज़नल कमिश्नर/ सचिव-सह-आयुक्त…

डिविज़नल कमिश्नर/ सचिव-सह-आयुक्त की प्रतिमाह सैलरी 1,44,200 रुपये होती है.

प्रमुख सचिव अपर सचिव…

प्रमुख सचिव अपर सचिव का वेतन प्रतिमाह 1,82,200 रुपये होता है.

अपर मुख्य सचिव वेतन (Cabinet Secretary Salary)…

एक अपर मुख्य सचिव (Cabinet Secretary Salary) की सैलरी प्रतिमाह 2,05,400 रुपये होती है.

प्रमुख शासन सचिव/ सचिव…

प्रमुख शासन सचिव/ सचिव का वेतन हर माह 2,25,000 रुपये होता है.

भारत के कैबिनेट सचिव…

एक IAS अधिकारी को सबसे अधिक वेतन का भुगतान भारत के कैबिनेट सचिव के पद पर किया जाता है. भारत के कैबिनेट सचिव का वेतन प्रतिमाह 2,50,000 रूपये होता है.

Back to top button