बॉलीवुड

‘सेक्स कब किया था’, अनन्या पांडे ने कहा- ‘आज सुबह ही किया था सेक्स’, करण के शो से Video वायरल

हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर सुर्ख़ियों में है. इन दिनों करण का टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन चल रहा है. शो में अब तक कई मशहूर सितारों ने शिकरत की है और शो में लगातार सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी से जुड़े बड़े राज खोल रहे हैं.

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन के पहले एपिसोड में जानी मानी अदाकारा आलिया भट्ट और सुपरस्टार रणवीर सिंह ने शिरकत की थी. इसके बाद शो में बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु आई थी.

samantha ruth prabhu akshay kumar karan johar show

करण के इस शो के नए सीजन में जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी साथ में नजर आई थी. जहां दोनों ने अपने निजी जीवन से जुड़े काई बड़े राज खोले. वहीं अब बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा अनन्या पांडे के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े अभिनेता विजय देवरकोंडा ने शिरकत की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


विजय और अनन्या हाल ही में करण के शो पार पहुंचे. फिलहाल एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है लेकिन प्रोमो वीडियो सामने आया है. एक प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि करण अपने शो पर अनन्या और विजय को आमंत्रित कर रहे हैं. इसके बाद करण विजय से सेक्स पर सवाल करते है और उसका जवाब अनन्या बड़े मजेदार अंदाज में देती है.

ananya and vijay

1 मिनट के यूट्यूब वीडियो में काफी कुछ नजर आ रहा है. करण अपनी एक पार्टी के बारे में बात करते हुए कहते है कि इस इस पार्टी में उन्होंने कुछ देखा था. करण की बात सुनकर अनन्या घबराते हुए कहने लगती है कि नहीं-नहीं, आपने कुछ नहीं देखा.

ananya and vijay

फिर करण अनन्या से सवाल करते है कि आपके और आदित्य रॉय कपूर के बीच क्या चल रहा है? प्रोमो में करण ये सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अनन्या का जवाब सामने नहीं आ सका. इस सवाल का जवाब एपिसोड के प्रसारित होने पर ही पता चल पाएगा.

करण ने विजय से पूछा सेक्स पर सवाल…

ananya and vijay

इसके बाद करण विजय देवरकोंडा से सेक्स लाइफ पर सवाल करते हुए नजर आते हैं. करण ने विजय से पूछा कि आपने पिछली बार सेक्स कब किया था ? करण के इस टेढ़े सवाल का जवाब विजय देते इससे पहले ही अनन्या बोल पड़ी. अभिनेत्री ने कहा कि, ‘आज सुबह ही.’ अनन्या का यह जवाब सुनकर करण हंसने लगे.


इस सवाल के बाद करण ने विजय से एक और सवाल किया. विजय से करण ने आगे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी थ्रीसम किया है. जवाब में विजय ने ‘ना’ कहा. लेकिन आगे करण ने पूछा कि क्या वो थ्रीसम करना चाहेंगे? तो विजय ने कहा कि उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है.

Back to top button
?>