बॉलीवुड

शादी के 10 साल बाद भी RRR फेम रामचरण की पत्नी नहीं बनीं मां, बताई ये ख़ास वजह

साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा देने वाले मशहूर अभिनेता रामचरण तेजा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दे रामचरण हमेशा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी उपासना कामनेनी और रामचरण की लव स्टोरी भी किसी से कम नहीं है।

बता दें, रामचरण और उपासना की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक ये दोनों माता-पिता नहीं बने हैं। ऐसे में उनके फैंस अक्सर उनसे इस तरह के सवाल पूछते हैं। अब हाल ही में उनकी पत्नी उपासना ने बच्चे ना पैदा करने की वजह बताई है। तो आइए जानते हैं उपासना कामनेनी ने क्या कहा?

ramchran

शादी के 10 बाद भी इसलिए मां नहीं बनीं उपासना
गौरतलब है कि, रामचरण साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। पिता चिरंजीवी की तरह ही रामचरण ने भी फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। इसी बीच उन्होंने साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की। ये दोनों कॉलेज फ्रेंड थे। कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद ही इन दोनों ने शादी रचाई लेकिन अभी तक इनके घर कोई बच्चा नहीं है।

ramchran

इसके बारे में उपासना कामिनेनी ने खुलासा करते हुए कहा कि, “मैं एक माँ बनने के लिए डरती हूँ, कभी भी सही समय नहीं होता है। लेकिन मेरे दोस्त महान उदाहरण रहे हैं और अब मैंने अपना थोड़ा सा शोध किया है, तो शायद यह जल्द ही कुछ समय होगा। यह अच्छा है कि हमारे बच्चे के गर्भ धारण करने से पहले ही उसके बारे में इतनी अटकलें लगाई जा रही हैं, चाहे वह पैदा ही क्यों न हो! दोस्तों ने मुझे फोन करके कहा है कि मैं उन्हें बता दूं कि मैं कब गर्भवती हूं ताकि वे हमारे लिए एक बर्थिंग लाइन लॉन्च कर सकें।”

ramchran

उपासना ने बताया कि, वह हाल ही में एक सद्गुरु से मिली थी और उन्हें बताया था कि, पॉपुलेशन कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बच्चे पैदा न करने का फैसला लिया है। इस दौरान सद्गुरु ने जवाब दिया कि, “मनुष्य कार्बन फुटप्रिंट के बारे में चिंतित है लेकिन अगर मानव पदचिह्न कम हो जाता है, तो ग्लोबल वार्मिंग के बारे में भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, उन महिलाओं को देखकर सही लगता है कि जिन्होंने प्रजनन न करने का विकल्प चुना।”

ramchran

वहीं रामचरण का कहना है कि, “अगर मैं परिवार शुरू करता हूं, तो मैं मेरे मिशन से भटक सकता हूं। उपासना के भी कुछ गोल्स हैं। इसलिए, हमने कुछ सालों तक बच्चे नहीं करने का फैसला किया।”

कियारा अडवाणी संग इस फिल्म में नजर आएंगे रामचरण
बात की जाए रामचरण की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह जल्द ही एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगी। हालाँकि अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का एक गाना काफी बड़े लेवल पर सूट होगा जिसमें करीब 1000 डांसर नजर आने वाले हैं।

Back to top button
?>