IAS पति संग गोवा में मजे कर रही है IAS टीना डाबी, घर लौटते ही दोनों हो जाएंगे अलग, जानें वजह
बीते कुछ दिनों से आईएएस टीना डाबी गोवा में छुट्टियों का आनंद लें रही हैं. वे यहां अपने पति के साथ समंदर किनारे यादगार लम्हें बिता रही हैं. बता दें कि आईएएस टीना डाबी देश का चर्चित नाम है. कुछ दिनों से वे अपने पति आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में है. टीना लगातार अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर रही है.
सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहने वाली टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी है. उन्हें इंस्टा पर 15 लाख (1.5 मिलयन) लोग फॉलो करते हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें अपने लाखों चाहने वालों के साथ पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल उनकी गोवा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
टीना ने हाल ही में अपने पति प्रदीप के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है. पोस्ट में आप देख सकते है कि किस तरह से पति के साथ टीना गोवा में मजे कर रही है. दोनों समंदर किनारे खड़े होकर भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए टीना ने कैप्शन में लिखा है कि, ”लहरों के साथ एक बनना”.
प्रदीप और टीना की इन तस्वीरों को दो लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. इस जोड़े की तस्वीरों पर लोग काफी प्यार भी लूटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”दुनिया की सबसे बेहतरीन जोड़ी”. एक यूजर ने लिखा कि, ”खूबसूरत जोड़ी”. एक यूजर ने लिखा कि, ”यह एक लुभावनी तस्वीर है”.
शादी के बाद पहली बार शेयर की तस्वीरें…
View this post on Instagram
बता दें कि टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी को करीब ढाई माह हुआ है. टीना की यह दूसरी शादी है. दोनों IAS इस साल अप्रैल माह में शादी के बंधन में बंधे थे. टीना ने तब इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी जिसके बाद से उन्होंने अब कोई पोस्ट इंस्टा से साझा की है.
अतहर आमिर खान से की थी पहली शादी…
28 वर्षीय टीना डाबी की पहली शादी साल 2018 में अतहर आमिर खान से हुई थी. अतहर आमिर खान भी IAS है. हालांकि टीना और आमिर की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. जहां टीना ने तलाक के बाद इस साल दूसरी शादी IAS प्रदीप गवांडे की तो वहीं जल्द ही अतहर भी डॉ महरीन काजी संग विवाह बंधन में बंधेंगे.
गोवा ट्रिप के बाद अलग हो जाएंगे टीना-प्रदीप…
टीना और प्रदीप के गोवा में छुट्टियां मनाने के दौरान खबर आई है कि दोनों गोवा ट्रिप के बाद अलग-अलग हो जाएंगे. इसका कारण यह है कि दोनों का अब जयपुर से ट्रांसफर हो गया है. जयपुर से ट्रांसफर के बाद अब प्रदीप गवांडे को खनिज निगम का एमडी बना दिया गया है तो वहीं टीना डाबी अब जैसलमेर जिले की नई कलेक्टर के रूप में काम करेगी.