साप्ताहिक राशिफल: इस हफ्ते भोलेनाथ जी इन 6 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, बन रहा है राजयोग
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 4 जुलाई से 10 जुलाई तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
इस हफ्ते आप धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी कार्य को पूरा करने के लिए परिवार वालों से राय ले सकते हैं। घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। पैसों की बात करें तो बिना सोचे समझे खर्च करने की आपकी आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को उम्मीद के अनुसार परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है।
प्यार के विषय में : पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य मधुर बना रहेगा।
करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग हैं। कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है।
हेल्थ के विषय में : मौसमी रोग हो सकता है। सावधान रहें।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
पुराना धन अच्छे ब्याज दर पर वापस मिलने की उम्मीद है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड़ सकता है। नयी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को विदेशी कंपनी से बेहतर पैकेज का ऑफर आ सकता है। दफ्तर में आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ कहासुनी हो सकती है। इससे आपके वैवाहिक जीवन की शांति भंग हो सकती है।
करियर के विषय में : रोजगार की तलाश में जुटे जातक मन लगाकर लक्ष्य तक पंहुचने की तैयारी करें, सफलता मिलेगी।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपकी सेहत पहले की अपेक्षा अच्छी रहेगी।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
इस सप्ताह अचानक कार्यभार बढ़ेगा जिसको लेकर आप परेशान हो सकते हैं। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। ऑफिस में सहकर्मियों और अधिनस्थों का मनोबल बढ़ाते रहे। अगर आप कपड़ों के व्यापारी हैं तो आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर लग सकता है। पारिवारिक जीवन में स्थितियां सामान्य रहेगी। घर का वातावरण शांत रहेगा।
प्यार के विषय में : इस सप्ताह कुछ जातकों के जीवन में प्यार की बहार आ सकती है।
करियर के विषय में : विद्यार्थियों का पढ़ाई और अपने करियर के प्रति पूरी तरह से ध्यान केंद्रित रहेगा।
हेल्थ के विषय में : बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
इस हफ्ते आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन बनी रहेगी, लेकिन किसी के साथ बातें शेयर करने से सब ठीक हो जायेगा। आप अपने बिजनेस के लिए नई योजनाएं बनायेंगे। युवा वर्ग को व्यर्थ तैश में आने के बजाय समझदारी से फैसले लेने होंगे। आजीविका के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी। किसी के ऊपर अनावश्यक रूप से नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी से उपहार मिलने का योग बन रहा है।
करियर के विषय में : बिजनेस संबंधी गतिविधियों में अधिक सुधार लाने की जरूरत है।
हेल्थ के विषय में : पाचन शक्ति बिगड़ सकती है। ज्यादा तले-भुने और गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज रखें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
व्यापार को लेकर संदेह रहने वाला है, जिससे व्यवसाय की स्थितियाँ थोड़ी उलझी हुई लगेगी। सामाजिक कार्यों के लिए आपको किसी समारोह में सम्मानित किया जायेगा। स्टेशनरी का काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा। अनावश्यक विवादों से बचें। नए लोगों से संबंध जोडऩे के पहले पूर्ण विचार करें। पैसों की स्थिति संतोषजनक रहेगी।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों के बीच दूरियां खत्म होगी। रिश्तों में मधुरता आयेगी।
करियर के विषय में : छात्रों को सफलता मिलेगी। नौकरी के मामले में ये हफ्ता अच्छा रहेगा।
हेल्थ के विषय में : गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
खुदरा कारोबारियों को इस हफ्ते लाभ में कमी रहने वाली है, लेकिन इससे निराश न हों। निजी रिश्तों में मधुरता रहेगी। राजनीति और सामाजिक कार्य करने वालों को सतर्क रहना होगा। नौकरी खोज रहे युवाओं को बेहतर मौके मिलेंगे। आप कोई महत्वपूर्ण बड़ी कागजी कार्यवाही करने वाले हैं तो आपको पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ प्रेम में वृद्धि होगी और आपकी आपसी समझ बेहतर होगी।
करियर के विषय में : किसी प्रोजेक्ट पर ज्यादा निवेश ना करें। नौकरी में बॉस तथा सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।
हेल्थ के विषय में : मौसम के कारण आपका स्वास्थ्य खराब रह सकता है।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
इस सप्ताह अपनों की मदद से इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण काम करने में सावधानी रखें। छोटा भाई या बहन आपसे आपका समय मांग सकते है। मांगलिक कार्यों का योग है। धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ की ओर रूचि रहेगी।
प्यार के विषय में : प्रेमी जातक अपने संगी के साथ इस सप्ताह अच्छा वक्त बिता पाएंगे।
करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में बहुत व्यस्तता रहेगी। जोखिमभरे कामों में ज्यादा पैसा और समय बर्बाद ना करें।
हेल्थ के विषय में : इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और दिनचर्या जरूर रखें।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
इस हफ्ते घर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम करने का मन बनायेंगे। लोगों को प्रसन्न करने के लिए आपको अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। घर परिवार में खुशियों का आगमन होगा। सप्ताह के मध्य में वाणी में कठोरता आ सकती है जिसके कारण आपको किसी प्रकार का घाटा हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। सीनियर अधिकारियों या सहकर्मियों से विवाद हो सकता है।
प्यार के विषय में : पार्टनर से चल रहा पुराना विवाद खत्म होगा। लव लाइफ से जुड़े नए फैसले भी लेंगे।
करियर के विषय में : कारोबार में मनचाहे नतीजे मिलेंगे। मेहनत ज्यादा रहेगी।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आने के योग हैं। लंबी बीमारी से राहत मिल सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
साहस, पराक्रम और सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा। इंजीनियरिंग के छात्रों को किसी अच्छी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आयेगा। कुछ भी करने से पहले दो बार सोचे और समझदारी से निर्णय लें। बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें।
प्यार के विषय में : विवाहित जीवन सुखद रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है।
करियर के विषय में : नौकरी में तरक्की मिल सकती है। कार्यभार की अधिकता रहेगी।
हेल्थ के विषय में : पेट से संबंधित कुछ समस्याएं रह सकती हैं। इसकी मुख्य वजह आपकी असंतुलित दिनचर्या ही है।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। सोशल मिडिया पर आपके नए-नए दोस्त बनेंगे। जीवनसाथी के साथ घरेलू चीजों को खरीदने का प्लान बनायेंगे। बिजनेस के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है। नए कार्यों में सफलता के आसार हैं। कार्यक्षेत्र में तनाव आदि से बचकर रहे।
प्यार के विषय में : पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर तकरार रहेगी।
करियर के विषय में : कारोबारियों के लिए यह सप्ताह शुभ है। प्रॉपर्टी में निवेश अच्छा रहेगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत के मामले में यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। पुराना रोग खत्म होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। बढ़ी हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेगें तो कम समय में पूरा हो जाएगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। पिछले कई दिनों से प्रयासरत कार्य पूरे होंगे। यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों के लिए खुशखबरी आ सकती है।
प्यार के विषय में : अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ आप किसी बात को लेकर झगड़ सकते हैं।
करियर के विषय में : इस सप्ताह करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी।
हेल्थ के विषय में : शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग और वर्कआउट को किसी सूरत में स्किप न करें।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बैठाने में कठिनाई हो सकती है। आपकी अन्दरूनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होगी। कारोबारियों को धन खर्च और निवेश दोनों में फैसला समझ कर लेना चाहिए। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आप इस सप्ताह अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।
प्यार के विषय में : पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंध में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है।
करियर के विषय में : व्यवसाय संबंधी नई-नई बातों की जानकारी हासिल होगी। ऑफिस के काम से किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है।
हेल्थ के विषय में : जिन लोगों को डायबिटीज़ है वे अनुशासित आहार लें, उनको मीठें के सेवन से बचना चाहिए।
आपने साप्ताहिक राशिफल 4 जुलाई से 10 जुलाई का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 4 जुलाई से 10 जुलाई का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 4 जुलाई से 10 जुलाई’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।