समाचार

4 पैर-4 हाथ वाली बच्ची का संवरा जीवन, जानिए सोनू सूद ने कहा-मेरा व चौमुखी का सफर सफल रहा

निस्वार्थ सेवा का अगर कोई हीरो है तो हैं सोनू सूद। कई गरीब, बेसहारा और मजलूमों के लिए सोनू सूद भगवान बन चुके हैं। देश को कोई भी कोना हो अगर सोनू सूद को किसी की कोई परेशानी का पता चलता है तो वो उसकी मदद के लिए आगे आ जाते हैं। देखा जाए तो सिल्वर स्क्रीन पर सोनू सूद विलेन की भूमिका में रहते हैं, मगर असली जीवन में वो सुपरस्टार हीरो बन चुके हैं।

sonu sood

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनू सूद को बिहार की बेटी के बारे में जानकारी मिली थी। बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ था। उसके परिवार ने गुहार लगाई थी कि बेटी का ऑपरेशन हो जाए। ऐसे में सोनू सूद ने न सिर्फ मदद की बल्कि वो परिवार के साथ खड़े भी रहे।

चौमुखी के लिए आगे आए सोनू सूद

इस बच्ची का नाम चौमुखी है। इसका सफल ऑपरेशन हो चुका है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है। सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं। किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी। किरण अस्पताल ने ट्विटर पर जानकारी भी दी है।

चौमुखी वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव की रहने वाली है। जन्म के समय से ही चौमुखी के पेट से दो हाथ और दो पैर निकले हुए थे। इस नेक कार्य के बाद लोग सोनू सूद की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा समाज के लोगों के लिए खड़े रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों के लिए उन्होंने जो किया था वो आज भी आम जनमानस में बैठा हुआ है और लोग उनका इसके लिए काफी सम्मान करते हैं।

Back to top button
?>