100 दिन बाद अस्पताल से बेटी को घर लाई प्रियंका, कहा- हमारा अगला अध्याय शुरू हुआ, ॐ नमः शिवाय
बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. चाहे भारत हो या विदेश हो हर जगह प्रियंका को काफी प्यार मिलता है. उनके फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं. प्रियंका चोपड़ा की गिनती अंतर्राष्ट्रीय स्टार के रूप में होती हैं.
प्रियंका हर ख़ास मौके पर सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट जरूर करती है और मदर्स डे के मौके पर भी उन्होंने बेहद ख़ास पोस्ट की है. अभिनेत्री ने मदर्स डे के मौके पर अपनी बेटी की झलक दिखाई है जिसका फैंस को तीन महीने से भी ज्यादा समय से बेसब्री से इन्तजार था.
बता दें कि फैंस के साथ अपने बेटी की झलक को साझा करने के लिए प्रियंका ने मदर्स डे का ख़ास दिन चुना है. प्रियंका ने मदर्स डे के मौके पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में निक और प्रियंका एक बेटी के माता-पिता बने थे. दोनों ने माता-पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी लेकिन तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी बेटी की का चेहरा नहीं दिखाया था.
प्रियंका ने मदर्स डे के मौके पर जो तस्वीर साझा की है उसमें वे अपनी लाड़ली को सीने से लगाए हुए है. तस्वीर में उनके साथ निक जोनस भी नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने इंस्टा पर इस तस्वीर को साझा करने के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका सेरोगेसी के जरिए मां बनी है. जन्म से ही उनकी बेटी मालती जोनस चोपड़ा अस्पताल में थी.
दरअसल प्रियंका की बेटी का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था. ऐसे में तब से ही बच्ची को अस्पताल में NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया था. अब निक और प्रियंका अपनी लाड़ली को करीब 100 दिनों के बाद अस्पताल से घर ले आए है. प्रियंका ने यह तस्वीर साझा करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ”इस मदर्स डे पर हम बताना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीने हमारे लिए किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे”.
उन्होंने आगे लिखा कि, ”एनआईसीयू में 100 से अधिक दिनों के बाद, हमारी छोटी लड़की आखिरकार घर आ गई है. प्रत्येक परिवार की यात्रा अद्वितीय होती है और इसके लिए एक निश्चित स्तर के विश्वास की आवश्यकता होती है, और जबकि हमारा कुछ महीनों का चुनौतीपूर्ण समय था, पीछे मुड़कर देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि हर पल कितना कीमती और परिपूर्ण है.
हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी बच्ची आखिरकार घर आ गई है, और रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई, लॉस एंजिल्स में हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो निस्वार्थ भाव से हर कदम पर थे. हमारा अगला अध्याय अब शुरू होता है, और हमारा बच्चा वास्तव में एक बदमाश है. आइए इसे एमएम प्राप्त करें! माँ और पिताजी तुमसे प्यार करते हैं”.
अभिनेत्री ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि, ”मेरे जीवन में और बाहर सभी माताओं और देखभाल करने वालों को हैप्पी मदर्स डे. आपने इसे देखने में इतना आसान बना दिया. धन्यवाद. इसके अलावा…ऐसा कोई नहीं है जिसे मैं आपके साथ करना चाहूंगी. मुझे मम्मा बनाने के लिए धन्यवाद निक जोनस. आई लव यू. ॐ नमः शिवाय”.
प्रियंका की इस पोस्ट पर उनके पति निक जोनस, दीया मिर्जा, रणवीर सिंह, प्रीति जिंटा, जोया अख्तर सहित बॉलीवुड और हॉलीवुड के ढेरों सेलेब्स ने कमेंट किए हैं.