जब पहली पत्नी की इस जिद के आगे नहीं टिक सके धर्मेंद्र, परेशान होकर उठाना पड़ा था ऐसा कदम
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी हाल ही में आई एक खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था. दरअसल 86 वर्षीय धर्मेंद्र हाल ही में अस्प्ताल में भर्ती हुए थे. उन्हें ICU में रखा गया था. धरम जी चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. बताया गया कि उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
मांसपेशियों में खिंचाव के बाद धरम जी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि अब चिंता की कोई बात नहीं है. धर्मेंद्र पूरी तरह से स्वस्थ है और उन्हें अस्प्ताल से भी छुट्टी मिल गई है. फैंस को धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की चिंता सताए जा रही थी हालांकि धरम जी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.
धर्मेंद्र ने बड़े पर्दे पर सालों तक राज किया है. बड़े पर्दे पर दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को देखने के बाद धर्मेंद्र ने फिल्मों में किस्मत आजमाने का फ़ैसला लिया था और वे पंजाब से मुंबई आ गए थे. धर्मेंद्र जब पंजाब से मुंबई आए थे तब वे शादीशुदा थे. साल 1954 में महज 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र की शादी हो गई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. शादी के बाद दोनों चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता देओल के आता पिता बने.
साल 1960 में धर्मेंद्र के फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई थी. उनकी पहली फिल्म आई थी ‘हम भी तेरे दिल भी तेरा’. बड़े पर्दे पर धरम जी ने मुख्य अभिनेता के रूप में 60, 70 और 80 के दशक में फ़िल्में की. उन्होंने कई अदाकाराओं संग काम किया. हालांकि सबसे अधिक उनकी जोड़ी पसंद की गई हेमा मालिनी के साथ जो कि आगे चलकर उनकी दूसरी पत्नी भी बनी.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने दर्जन भर फिल्मों में साथ काम किया. समय के साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ते गया. साथ काम करने के दौरान दोनों एक दूजे पर दिल हार बैठे थे. धर्मेंद्र ने फैसला ले लिया था कि वे हेमा से दूसरी शादी करेंगे जबकि हेमा को भी शादीशुदा धर्मेंद्र संग घर बसाने में कोई ऐतराज नहीं था.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों को भी छोड़ना चाहते थे. हालांकि प्रकाश कौर के कारण ऐसा नहीं हो सका. क्योंकि प्रकाश धरम जी को तलाक देने को तैयार नहीं थी. प्रकाश ने उन्हें काफी समझाया हालांकि धर्मेंद्र अपनी जिद से टस से मस नहीं हो रहे थे. लेकिन प्रकाश कौर भी नहीं मानी. ऐसे में धर्मेंद्र ने मुस्लिम बनकर हेमा से दूसरी शादी कर ली थी.
हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने कुछ समय के लिए अपना धर्म बदल लिया था. वे हिंदू से मुस्लिम बन गए थे और अपना नाम दिलावर खान रख लिया था. धर्मेंद्र ने 45 साल की उम्र में खुद से 13 साल छोटी हेमा से साल 1980 में शादी की थी. दोनों दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के माता पिता बने.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखेंगे धर्मेंद्र…
धर्मेंद्र अगले साल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी भी देखने को मिलेंगी.