राजनीतिसमाचार

भतीजे अखिलेश को चाचा शिवपाल यादव ने दी खुली चुनौती, बोले- अगर मैं भाजपा के साथ हूं तो…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव हार के साइड इफेक्ट झेल रहे हैं। उनको कई मोर्चों से निशाने पर लिया जा रहा है। कभी आजम खान के सहयोगी उन पर सियासी वार कर रहे हैं तो कभी घर से ही उनको राजनीति झेलनी पड़ रही है।

चाचा शिवपाल यादव ने तो अब भतीजे को सीधी और खुली चुनौती देनी शुरू कर दी है। शिवपाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं। इसी बीच अखिलेश को शिवपाल यादव ने चैलेंज कर दिया है। उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मचना तय हो गया है।

भतीजे से नाराज चल रहे हैं चाचा शिवपाल

चाचा शिवपाल यादव इस समय भतीजे अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं। इसकी वजह चुनाव हार की समीक्षा बैठक में चाचा को अखिलेश यादव का न्योता न आना है। लखनऊ में बैठक के दौरान शिवपाल इंतजार करते रहे लेकिन सपा प्रमुख ने उनको नहीं बुलाया। इसी के बाद से वो नाराज होकर इटावा चले गए थे।

शिवपाल यादव ने इसके बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि उनको पराया समझा जाता है, इसी वजह से उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। हालांकि विधानसभा चुनाव को उन्होंने सपा के साथ मिलकर ही लड़ा था। उन्होंने भाजपा की लहर में भी अपनी सीट जीतने में कामयाबी हासिल कर ली थी।

जानें अखिलेश से क्या बोले शिवपाल यादव

अखिलेश यादव से नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई है। बुधवार को चाचा शिवपाल ने साफ-साफ कह दिया कि अगर मैं भाजपा के साथ हूं तो मुझको विधानमंडल से निकाल दें। उन्होंने अखिलेश पर ये पलटवार उनके उस बयान पर किया है जिसमें उन्होंने इशारों में ही चाचा पर बीजेपी के करीबी होने की बात कही थी।

शिवपाल ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्होंने सपा के चुनाव चिह्न पर ही यूपी का इलेक्शन लड़ा था। ऐसे में वो सपा के साथ ही हैं। उन्होंने अखिलेश के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना करार दिया। ओपी राजभर ने कहा था कि शिवपाल 2024 का चुनाव सपा के साथ लड़ेंगे। इस बयान पर शिवपाल ने कहा कि वो मेरे नाम के किसी और आदमी की बात कर रहे होंगे।

भाजपा से लेकर आजम तक पर बोले शिवपाल

शिवपाल यादव के भाजपा में जानें की भी खबरें आ रही हैं। उनसे जब ये सवाल किया गया तो वो बोले कि सही समय आने पर निर्णय करेंगे कि क्या करना है। वहीं उन्होंने कहा कि पहले वो चुनाव की समीक्षा करेंगे। इसके बाद ही नये संगठन की घोषणा की जाएगी। हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने आजम खान पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। शिवपाल ने कहा कि आजम खान के साथ बहुत गलत हो रहा है। उनसे सियासी दुश्मनी निकाली जा रही है जो गलत है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो आजम से मिलने भी जाने वाले हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि शिवपाल और आजम मिलकर नई पार्टी का गठन कर सकते हैं।

Back to top button
?>