Video: शिल्पा शेट्टी के बहुत करीब आया अनजान शख़्स, देखते ही एक्ट्रेस ने लगा दी जोरदार फटकार
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद होती है और अपनी सादगी एवं हाजिरजवाबी से फैंस का दिल जीत लेती है. हालांकि हाल ही में शिल्पा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वे भड़कती हुई देखी जा सकती है.
बता दें कि हाल ही में पैपराजी ने शिल्पा को अपनी बेटी समीशा शेट्टी (Sameesha Shetty) के साथ कैमरे में कैद किया था. दरअसल शिल्पा हाल ही में बेटी के साथ अभिनेत्री स्मृति खन्ना की बेटी अनायका की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थी. इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसकी अब ख़ूब चर्चा हो रही है.
शिल्पा शेट्टी जब अपनी बेटी के साथ स्मृति की बेटी की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद वापस आने लगी तो पैपराजी के साथ ही वहां पर फैंस की भीड़ भी देखने को मिली. तब ही अचानक से एक शख़्स ने सारी हदें ही पार कर दी और वो सीधे अभिनेत्री की गाड़ी में ही फोटो खिंचाने के लिए घुस गया.
इस वाकये के चलते शिल्पा थोड़ी असहज महसूस हो गई थी. वायरल वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है कि शिल्पा अपनी बेटी के साथ स्मृति के घर से निकलती है और वे अपनी गाड़ी में बैठने लगती है. तब ही एक शख़्स उनके बेहद करीब आ जाता है और फोटो लेने लगता है लेकिन शिल्पा उसे फटकार लगा देती है और उससे कहती है कि, ”अरे भाई…क्या कर रहे हो”.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शिल्पा का यह वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर वरिंदर चावला द्वारा साझा किया गया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”शिल्पा … कृपया अपने परिवार के साथ अपने जीवन का आनंद लें”. वहीं एक ने लिखा है कि, ”चलते रहो शिल्पा…आनंद लें”. शिल्पा के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने पसंद किया है.
शिल्पा के वर्कफ़्रंट पर नजर डालें तो वें हाल ही में खत्म हुए देश के चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को किरण खेर, बादशाह और मनोज मुन्तशिर के साथ मिलकर जज कर रही थीं. वें आख़िरी बार फिल्म ‘हंगामा’ 2 में नजर आई थी. जबकि शिल्पा की आगामी फिल्म का नाम ‘निकम्मा’ है. बता दें कि शिल्पा के साथ इस फिल्म में मशहूर अदाकारा भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु भी नजर आने वाले हैं. शब्बीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल 17 जून को प्रदर्शित होगी.