बॉलीवुड

जब अपना पूरा सामान लेकर माधुरी के घर पहुंच गया था 50 साल का फैन, कहा- मुझे आपने ही बुलाया है

डांस हो, अदाकारी हो या हो खूबसूरती या सादगी. इन सभी मामलों में बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित अव्वल हैं. बीते 37 सालों से फ़िल्मी दुनिया से जुड़ीं माधुरी दीक्षित ने अपने काम से बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. उन्हें चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद है.

madhuri dixit

माधुरी दीक्षित की अदाकारी का हर कोई फैन हैं. वहीं वे डांस भी गजब का करती है और उनकी ख़ूबसूरती भी कमाल की है. माधुरी ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज किया था साल 1984 में. इस दौरान उनकी पहली फिल्म आई थी ‘अबोध’. हिरेन नाग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माधुरी ने तेजस पॉल, शर्मिला टैगोर, शीला डेविड, राजश्री, लीला मिश्रा के साथ काम किया था.

madhuri dixit

माधुरी को अपने फ़िल्मी करियर में शुरुआती कुछ सालों तक संघर्ष करना पड़ा. हालांकि फिर उनकी किस्मत चमकने लगी थी. कुछ ही सालों बाद माधुरी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी.

माधुरी 80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रही. उन्होंने अपने दौर में अनिल कपूर के साथ सबसे ज़्यादा फ़िल्में दी. जब कोई एक्टर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था तब अनिल कपूर ने उनके साथ जोड़ी जमाई. दोनों ने कई शानदार फ़िल्में दी. माधुरी अपने दौर के हर बड़े कलाकार के साथ देखने को मिली.

madhuri dixit

माधुरी की मुस्कान, अदाकारी, खूबसूरती और डांस पर आज भी फैंस जान छिड़कते हैं हालांकि एक बार एक फैन तो उनके घर घुस गया था और अभिनेत्री से उन्हें गोद लेने की जिद्द करने लगा था. हैरानी की बात यह है कि वह एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति था. आइए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)


बीते दिनों माधुरी ने एक साक्षात्कार के समय एक मजेदार किस्सा साझा किया था. दरअसल तब उनसे उनके सबसे अजीब फैन के बारे में सवाल किया गया था. तब अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि एक फैन था जो मेरे घर तक पहुंच गया था. वो अकेला नहीं आया था वो अपने सभी सामान के साथ मेरे घर पहुंच गया था. वो करीब 50 साल का रहा होगा और आकर दरवाजे पर खड़ा हो गया था. 90 के दशक की ये बातें हैं. हमने जब दरवाजा खोला, तो उसने ये कहा कि मुझे माधुरी दीक्षित ने बुलाया है.

madhuri dixit

‘धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी ने आगे कहा था कि, जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर माधुरी ने आपको क्यों बुलाया है. तो उसने कहा था कि मुझे माधुरी गोद लेना चाहती हैं. फैन की यह बात सुनकर माधुरी हैरान रह गई थी. फैन ने आगे कहा था कि जब मैं घर पर था तब आप टीवी पर थीं. मुझसे आप बात कर रही थीं और आपसे मैं बात कर रहा था. उन्होंने फिर कहा कि आओ. इसलिए मैं यहां आ गया.

madhuri dixit

बता दें कि 80 और 90 के देशल में माधुरी ने कई बेहतरीन और यादगार फ़िल्में दी थी. वे अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. माधुरी के वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी ने ओटीटी डेब्यू किया था.

madhuri dixit

बीते दिनों ओटीटी पर माधुरी की फिल्म ‘द फेम गेम’ रिलीज हुई थी. जिसे अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स फैंस से मिला था. इसमें माधुरी के साथ संजय कपूर, मानव कौल ने काम किया था. इसमें माधुरी ने अनामिका आनंद नाम का किरदार अदा किया था. फिलहाल अभिनेत्री अपने नए प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रही है.

Back to top button
?>