2 शादी 2 बच्चों के बाद भी 41 की उम्र में अकेली है श्वेता तिवारी, कहा-बेटी के सामने पीटता था पति
दोनों पति ने श्वेता तिवारी के साथ किया जानवरों जैसा सलूक, करते थे मारपीट, देते थे गंदी-गंदी गाली
छोटे पर्दे की सबसे मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा में से एक मानी जाने वाली श्वेता तिवारी की निजी ज़िंदगी काफी उतार-चढाव भरी रही है. दो शादी करने वाली श्वेता दो बच्चों की मां है हालांकि इसके बावजूद वे 41 साल की उम्र में अकेली हैं. ख़ूब शोहरत हासिल करने वाली श्वेता ने अपनी निजी ज़िंदगी में ख़ूब दुःख दर्द झेला है.
अपने दम पर ग्लैमरस इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्तूबर 1980 को प्रतापगढ़, बेला प्रतापगढ़ में हुआ था. 41 साल की हो चुकी श्वेता ने करीब 18 साल की उम्र में पहली शादी की थी. उन्होंने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. राजा एक अभिनेता और निर्माता हैं.
बता दें कि राजा ने भी टीवी में काम किया है हालांकि वे फ्लॉप रहे हैं. जबकि उन्होंने टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. श्वेता और राजा करीब 14 सालों तक साथ में रहे थे. इसके बाद दोनों कलाकारों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी.
वहीं दूसरी ओर श्वेता की बात करें तो श्वेता को ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से बड़ी और ख़ास पहचान मिली थी. इस धारावाहिक ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया था. उन्होंने और भी कई धारावाहिकों में काम किया है. वहीं वे भी बिग बॉस में नज़र आ चुकी हैं. श्वेता ने बिग बॉस के चौथे सीजन का ख़िताब भी अपने नाम किया है. तब श्वेता ने भारत के मशहूर पहलवान ‘द ग्रेट खली’ को पराजित कर बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की थी.
शादी के बाद राजा और श्वेता एक बेटी के माता-पिता बने थे. कपल की बेटी का नाम पलक तिवारी है जो कि काफी बड़ी हो चुकी है और पलक हिंदी सिनेमा में एक अभिनेत्री के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है. बता दें कि श्वेता और राजा के रिश्ते बाद में बिगड़ने लगे थे. श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
अपने एक साक्षात्कार में अपने साथ हुए अत्याचार पर बात करते हुए श्वेता तिवारी ने पूर्व पति राजा की करतूत बताई थी और कहा था कि, ”मेरी बेटी ने मुझे उसके सामने पिटते हुए देखा है. शादी के बाद जीवन नर्क सा हो गया था इसलिए उसे खत्म करना ही एक मात्र उपाय था”. 2012 में दोनों का तलाक हुआ और श्वेता को बेटी पलक की कस्टडी मिली.
2013 में अभिनव कोहली से की दूसरी शादी…
राजा चैधरी से तलाक लेने के बाद अगले ही साल यानी कि साल 2013 में श्वेता ने दूसरी शादी कर ली थी. उन्होंने दूसरी बार अभिनव कोहली संग सात फेरे लिए थे. अभिनव कोहली भी एक अभिनेता हैं. शादी के बाद दोनों साल 2016 में एक बेटे के माता-पिता बने. जिसका नाम रेयांश कोहली है हालांकि श्वेता की दूसरी शादी भी सफ़ल नहीं रही.
बता दें कि श्वेता और अभिनव का तलाक तो नहीं हुआ है लेकिन दोनों कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों के रिश्ते में दरार है और दोनों ने एक दूजे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा चुकी है. राजा की तरह ही श्वेता अभिनव पर भी घरेलू हिंसा और गाली गलौज जैसे गंभीर आरोप लगा चुकी है.