बॉलीवुड

जानें अब किस हाल में हैं ‘सुन रहा है तू’ फेम अंकित तिवारी? रेप के आरोप के बाद 8 साल से हैं गायब

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘आशिकी-2’ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मशहूर सिंगर अंकित तिवारी इस फिल्म के बाद काफी पॉपुलर हो गए थे। इस फिल्म में अंकित तिवारी ने ‘सुन रहा है ना तू’ जैसे गाने गाए और इस गाने का लोगों पर इतना ज्यादा जादू रहा था कि अंकित तिवारी रातोंरात पॉपुलर हो गए थे, लेकिन इसी बीच उन पर रेप का आरोप लग गया जिसके चलते उनकी जिंदगी उथल-पुथल हो गई।

इतना ही नहीं बल्कि साल 2014 में अंकित तिवारी के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट चले गए। बता दे साल 2015 के बाद से अंकित तिवारी कम ही दिखाई दिए। 6 मार्च 1986 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे अंकित तिवारी आज अपना 36वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं अंकित तिवारी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

बता दें, अंकित तिवारी ने साल 2010 में हबीब फैजल की फिल्म ‘दो दूनी चार’ से अपने संगीत की शुरुआत की थी। महज 4 साल में ही अंकित तिवारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक बन गए थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें कई फिल्मों में गाने के मौके भी मिले। लेकिन फिल्म आशिकी-2 उनके जीवन की टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

अंकित तिवारी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता कानपुर में ही ‘राजू सुमन एंड पार्टी’ से एक संगीत मंडली चलाया करते थे। ऐसे में बचपन से ही अंकित तिवारी को गाना गाने का शौक था। बच्चे का गानों की तरफ रुझान देखकर उनके माता-पिता ने उन्हें संगीत की शिक्षा दी।

ankit tiwari

इसके बाद अंकित तिवारी ने रेडियो स्टेशन में बतौर प्रोडक्शन हेड काम किया। लेकिन साल 2007 में अंकित तिवारी अपने भाई अंकुर तिवारी के साथ मुंबई की ओर आ गए। यहां पर अंकित तिवारी ने काम के लिए खूब हाथ-पैर मारे।

इसके बाद उनकी मुलाकात प्रदीप सरकार से हुई। इस दौरान अंकित तिवारी की किस्मत चमक उठी और उन्हें एक टीवी प्रोग्राम के लिए म्यूजिक बनाने का काम मिला। इसी बीच अंकित तिवारी की मुलाकात हबीब फैजल से हुई और उन्होंने अपनी फिल्म में अंकित को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया।

ankit tiwari

इसके बाद अंकित तिवारी को आशिकी-2 में ‘सुन रहा है ना तू’ गाने का मौका मिला। ‘आशिकी 2’ के बाद, अंकित को ‘एक विलेन’ और ‘रॉय’ जैसी फिल्मों में रोमांटिक लव सॉन्ग के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में रोमांटिक गाने गए हैं और कंपोज भी किए हैं। लेकिन इसी बीच अंकित तिवारी जिंदगी में बवाल हो गया।

ankit tiwari

दरअसल, पापुलैरिटी मिलते ही साल 2014 में अंकित तिवारी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने बलात्कार का आरोप लगा दिया। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ना सिर्फ अंकित तिवारी बल्कि उनके भाई पर भी जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। दोनों भाइयों के ऊपर कई दिनों तक केस चला, लेकिन कोई ठोस सबूत न मिलने के बाद साल 2017 में इन्हें बरी कर दिया।

ankit tiwari

बता दे जेल से बाहर आने के बाद अंकित तिवारी ने साल 2018 में पल्लवी शुक्ला के साथ शादी रचा ली और खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर लिया। अंकित तिवारी ने करीब 8 साल से कोई भी गाना नहीं गाया है, हालांकि वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

ankit tiwari

रिपोर्ट की मानें तो अंकित तिवारी जल्द ही टीवी के नए शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में अपनी पत्नी के साथ हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में हो सकता है अंकित तिवारी एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख दे। यदि ऐसा हो तो उनके फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।

Back to top button
?>