जब अपने मम्मी-पापा की शादी में नजर आए ये स्टारकिड्स, Photos में देखें यादगार लम्हें
बॉलीवुड दुनिया से जुड़े सितारे आए दिन चर्चा में रहते हैं। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और हाल ही में मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी रचाई है। गौरतलब है कि फरहान अख्तर इससे पहले भी शादी रह चुके थे जिनसे उनकी दो बेटियां हैं।
दिलचस्प बात यह है कि फरहान अख्तर की दोनों बेटियां ही अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुई और उन्होंने जमकर डांस भी किया। वहीं फरहान अख्तर अपनी बेटियों के साथ बेहद खुश नजर आए। हालांकि फरहान अख्तर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिनके बच्चे अपने माता-पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए। आइए जानते हैं कौन है वह स्टार किड्स?
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली
टीवी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन इस वक्त श्वेता तिवारी एक बेटी की मां थी। ऐसे में श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में उनकी बेटी पलक तिवारी भी शामिल हुई थी और उन्होंने अपने पिता और मां के साथ जमकर डांस किया था।
अनुपम खेर और किरण खेर
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने भी अभिनेत्री किरण खेर के साथ दूसरी शादी रचाई थी। वही किरण खेर की भी अनुपम के साथ दूसरी शादी थी। इस दौरान किरण खेर एक बेटे की मां बन चुकी थी। ऐसे में जब उन्होंने अनुपम खेर से शादी रचाई तो उनकी शादी में बेटा सिकंदर भी शामिल हुआ था।
दीया मिर्जा और वैभव रेखी
मशहूर अदाकारा दीया मिर्जा ने भी वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी रचाई है। बता दे इससे पहले भी वैभव शादी कर चुके थे लेकिन किसी कारणवश वे अलग हो गए जिसके बाद उन्होंने दीया मिर्जा से शादी रचाई। बता दे वैभव की बेटी समायरा भी इस शादी में शामिल हुई थी।
संजीव सेठ और लता सभरवाल
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री लता सभरवाल ने संजीव सेठ के साथ शादी रचाई है। इससे पहले संजीव सेठ ने शादी रचा ली थी और जिनसे उनके घर बच्चे भी हो गए थे, लेकिन जब उन्होंने लता सभरवाल से शादी रचाई तो उनके बच्चे भी शादी में शामिल हुए थे।
सैफ अली खान और करीना कपूर
बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी काफी चर्चा में रही थी। गौरतलब है कि सैफ अली खान ने पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी रचाई थी जिनसे उनको दो बच्चे बेटी सारा अली खान और इब्राहिम खान हुए। इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की जिसमें इब्राहिम खान और सारा अली खान शामिल हुए थे और उन्होंने जमकर मस्ती की थी।
काम्या पंजाबी और शलभ दांग
टीवी की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने साल 2020 में दूसरी शादी रचाई थी। बता दें, उन्होंने शलभ दांग के साथ शादी रचाई थी जिसमें काम्या पंजाबी की बेटी भी शामिल हुई थी। वही शलभ दांग भी पहले शादी रचा चुके थे, ऐसे में उनका बेटा भी शादी में शामिल हुआ था।
मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी
भोजपुरी की कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता मनोज तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दे उन्होंने सुरभि तिवारी के साथ दूसरी शादी रचाई थी जबकि पहली शादी से उनके घर बेटी जिया का जन्म हुआ था। बता दें, मनोज तिवारी ने सुरभि के साथ शादी रचाई थी, जब उनकी बेटी जिया ने जमकर डांस किया था और इस शादी में वह काफी खुश थी।