बॉलीवुड

जब प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने से कर दिया था मना, जानिए क्या थी वजह

एक बेहतरीन कलाकार वही होता है। जो अपने किसी भी रोल से दर्शकों का दिल जीत सकें और अपने साथ कनेक्ट कर सकें। जी हां एक अच्छे कलाकार की पहचान ही यह होती है कि अगर वो कॉमेडी करे तो दर्शक हंस पड़े, रुलाए तो दर्शक भी अपने आंसू ना रोक पाएं और अगर खलनायक बन जाए, तो दर्शकों को भी उससे नफरत हो जाए।

When Priyanka refused to do intimate scenes

लेकिन जरुरी नहीं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर किसी कलाकार के पास यह क्षमता हो। फ़िर भी इसी इंडस्ट्री में एक शख़्स ऐसा है, जिसके भीतर ये सभी गुण नजऱ आएं और ये शख़्स कोई और नहीं बल्कि अभिनेता अन्नू कपूर है।

When Priyanka refused to do intimate scenes

बता दें कि आज इस दिग्गज अभिनेता का जन्मदिन है और इन्होंने महज 23 साल की उम्र में एक नाटक में 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी और इस शो में इन्होंने दर्शकों को इस तरह मंत्रमुग्ध किया था कि पूरा हॉल तालियों की गड़-गड़ाहट से गूंज उठा था। वैसे यहां हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि अन्नू कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में की थी और फ़िल्म

When Priyanka refused to do intimate scenes

इंडस्ट्री तक अपनी पहुँच बनाना अन्नू कपूर के लिए इतना भी आसान नही था, लेकिन इन्होंने जैसे-तैसे बॉलीवुड में इंट्री ली और आज वो किस मुकाम पर हैं। यह आप सभी जानते हैं। आइए ऐसे में आज हम आपको अन्नू कपूर के जन्मदिन पर इनसे ही जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाते हैं। जिसकी वज़ह से प्रियंका चोपड़ा ख़फ़ा हो गई थी।

दरअसल साल 2012 में एक फ़िल्म आती है, जिसका नाम ‘डार्क कॉमेडी’ होता है और इस फ़िल्म में किम्मत लाल, एक इंस्पेक्टर और प्रियंका चोपड़ा के सात पतियों में से एक की भूमिका अन्नू कपूर ने भी निभाई थी और रस्किन बॉन्ड की किताब ‘सुजाना के सेवन

हस्बैंड्स’ पर आधारित इस फिल्म में इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और रूसी अभिनेता अलेक्जेंडर डायचेंको भी शामिल थे। वहीं इसके पहले भी अन्नू कपूर ने प्रियंका के साथ ‘ऐतराज’ फ़िल्म में काम किया था।

When Priyanka refused to do intimate scenes

ऐसे में इसी दौरान साल 2011 में फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान अन्नू कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया था। जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा गुस्सा हो गई थी। बता दें कि अन्नू कपूर ने उस दौरान कहा था कि शायद वो हैंडसम नहीं। इस वज़ह से उनके साथ इंटिमेट सीन करने से प्रियंका चोपड़ा ने मना कर दिया।

वहीं जब यह ख़बर प्रियंका को पता चली तो उन्होंने भी क्रिया के प्रतिक्रिया में जवाब दिया और कहा कि, “मैंने पढ़ा है कि अन्नू सर ने कहा था कि मैं अच्छा नहीं दिखता हूं, मैं हीरो नहीं हूं। अगर मैं हीरो होता है, तो शायद प्रियंका ने मेरे साथ इंटिमेट सीन किया होता। जब प्रतिभा नहीं होती है तो, मुझे लगता है कि आपको बस अच्छे दिखने की जरूरत है।”

When Priyanka refused to do intimate scenes

इसके अलावा अन्नू कपूर की बात पर नाराज होते हुए आगे प्रियंका ने कहा था कि, “अगर वह इंटिमेट सीन करना चाहते हैं और इस तरह की घटिया टिप्पणियां करते हैं, तो उन्हें उस तरह की फिल्में करनी चाहिए। ऐसे दृश्य कभी हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं थे।”

वहीं आख़िर में बताते चलें कि इसके बाद जब दोबारा इस मुद्दे पर अन्नू कपूर की राय जानने की कोशिश की गई थी तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि, “प्रियंका को मेरी सलाह है कि वो सभी बातों को गंभीरता से ना लिया करें।”

Back to top button
?>