बॉलीवुड

लाल साड़ी में बेहद हसीन दिखी शाहरुख़ खान की लाड़ली, फैंस के साथ कायल हुआ पूरा बॉलीवुड

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी मेहनत के दम पर हिंदी सिनेमा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। फिल्मों में काम करने से पहले ही शाहरुख खान गौरी छिब्बर से शादी रचा चुके थे। यह दोनों 3 बच्चों के माता-पिता है। सबसे बड़ा बेटा आर्यन खान आए दिन सुर्खियों में रहता है तो वहीं छोटी बेटी सुहाना खान भी पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है।

suhana khan

इसके अलावा शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी अपनी क्यूटनेस के लिए मशहूर है। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं सुहाना खान की कुछ स्पेशल तस्वीरें।

दरअसल, सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। यूं तो सुहाना खान ने अभी बॉलीवुड दुनिया की तरफ रुख नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह पॉपुलर हो चुकी है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हाल ही में सुहाना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह लाल साड़ी पहने हुए नजर आ रही है।

वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुहाना बेहद ही गॉर्जियस लग रही है। उन्हें देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके दीवाने हो बैठे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग तो उन्हें दीपिका पादुकोण की कॉपी भी बता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)


रिपोर्ट की मानें तो सुहाना खान ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी हुई है। वही मनीष मल्होत्रा ने भी सुहाना की तस्वीरों को अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वही सुहाना खान की मां ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘यह लाल है!!! य़े वाइब मुझे बेहद पसंद है मनीष।” इसके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सुहाना खान की इन तस्वीरों पर कमेंट किया है।

suhana khan

वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुहाना ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बैकलेस ब्लाउज भी पहना हुआ है। इसके अलावा सुहाना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर रंग के झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई है जो उनकी खूबसूरती और भी निखार ला रहा है।

बता दें, सुहाना खान की इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स अपने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। बता दे हाल ही में सुहाना खान को अपने भाई आर्यन खान के साथ आईपीए ऑक्शन 2022 में देखा गया था यहां पर भी सुहाना का लुक काफी चर्चा में रहा था।

Back to top button
?>