
श्रीदेवी-बोनी की शादी से दुखी थी अर्जुन की मां, बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे ने भावुक होकर कही यह बात
मां को खोने का गम कभी जाता नहीं है। जीवनभर उसकी कमी महसूस होती रहती है। अर्जुन कपूर भी इस समय यही कमी महसूस कर रहे हैं। उनकी मां मौना शौरी (Mona Shourie) की आज (3 फरवरी) 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर अर्जुन बेहद भावुक हुए। उन्होंने मां की फोटो साझा करते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी।
मां की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अर्जुन
अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “जन्मदिन मुबारक हो मां। मैं फोन में तुम्हारा नाम देखना मिस कर रहा हूँ। घर वापस आकर तुमसे मिलना मिस कर रहा हूँ। मुझे तुम्हारा और अंशुला (अर्जुन की बहन) का घंटों बातें करना याद आ रहा है। तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूँ मां..”
अर्जुन आगे लिखते हैं “मैं आपका नाम बोलना, आपकी खुशबू सूंघना, मेरे इमैच्योर होने पर आपका समझाना, मेरा बच्चा बनना, आपके साथ मुस्कुराना मिस कर रहा हूँ। मैं आपके बिना अधूरा महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे। मैं आपके बिना अधूरा हूँ। उम्मीद है कि मेरा ये वर्जन देख आप ऊपर से हमे निहारते हुए गर्व महसूस कर रही होंगी।”
अर्जुन अंत में लिखते हैं “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ मां। तुम्हारा ईमानदार चबी गालों वाला बेटा..” इसके साथ ही अर्जुन ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। अर्जुन की इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं कई सेलिब्रिटीज ने भी अर्जुन की इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सांत्वना दिया है।
View this post on Instagram
पति की दूसरी शादी से दुखी थी मोना शौरी
बताते चलें कि 3 फरवरी 1964 को दिल्ली में जन्मी मोना शौरी ने साल 1983 में मोना ने बोनी कपूर से शादी रचाई थी। इस शादी के बाद उन्होंने 1985 में अर्जुन कपूर जबकि 1987 में उनकी बहन अंशुला को जन्म दिया था। उनकी जिंदगी में भूचाल तब आया जब पति बोनी कपूर 1996 में श्रीदेवी ने शादी रचा ली।
पति की दूसरी शादी से मोना को गहरा धक्का लगा था। उन्होंने 2007 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था “बोनी और मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। वह उम्र में मुझ से 10 साल छोटे थे। शादी के समय मैं महज 19 वर्ष की थी। ऐसे में जब हमारी 13 साल पुरानी शादी टूटी तो मुझे धक्का लगा। मुझे यकीन नहीं हुआ कि मेरे पति को किसी और से प्यार हो गया है।”
मां के निधन से टूट गए थे अर्जुन
मोना का 25 मार्च 2012 को आकस्मिक निधन हो गया था। दुख की बात ये थी कि वह अपने बेटे अर्जुन कपूर का बॉलीवुड डेब्यू तक नहीं देख पाई थी। अर्जुन की पहली फिल्म के रिलीज के 45 दिन पहले ही उनकी मां चल बसी थी। अर्जुन मां के निधन से टूट गए थे। दुखद बात ये थी कि इस दुख की घड़ी में तब उनके आँसू पोंछने वाला भी कोई करीबी पास मौजूद नहीं था।
काम की बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में देखा गया था। इसमें वे सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के साथ दिखे थे। वे जल्द ही एक विलियन रिटर्न्स, कुट्टी और द लेडी किलर में नजर आएंगे।