राजनीति
पाकिस्तान ने कश्मीर हिंसा को बताया वीरो का संघर्ष
इस्लामाबाद: हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मुद के बाद से कश्मीर में भड़की हिंसा को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर विवादित बयानबाजी की है। इस बार नवाज शरीफ ने कश्मीर हिंसा को वीरों का संघर्ष बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब भारत को कश्मीर मुद्दे पर हार मान ही लेनी चाहिए।
पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक खबर के अनुसार, नजाव शरीफ ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत के पास दो विकल्प हैं, एक- वह अपनी हिंसा जारी रखे, जिसमें 11 दिनों में 45 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, दूसरा- हिमालय की विवादित घाटी के लोगों को उनके अधिकार दे दे, जैसा भारत ने संयुक्त राष्ट्र में दावा किया था।