राजनीति

यूपी में मोदी और योगी को रोकने के लिए,एक हुए नौ बड़े दुश्मन !! जानिए कौन हैं ये ….

आतंकी बुरहान की मौत पर पाकिस्तान मंगलवार को ब्लैक डे मना रहा था। वहीं, इसी वजह से यूपी की राजनीति में नई खलबली मच गई है। यूपी की नौ मुस्लिम पार्टियों ने मिलकर इत्तिहाद फ्रंट बनाया है। इस फ्रंट में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम को भी जोड़ा जाना है।

yogi98

इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद सुलेमान इत्तिहाद फ्रंट के संयोजक बनाए गए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से यह फ्रंट अपनी राजनीति शुरू करेगा। इत्तिहाद फ्रंट में एमआईएम के साथ ही डॉन मुख्‍तार अंसारी के भाई की पार्टी कौमी एकता दल को भी जोड़ने की कोशिशें चल रही हैं।

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button
?>