राजनीति

‘BJP के साथ रहकर शिवसेना ने 25 साल बर्बाद कर दिए’, उद्धव ठाकरे को अब हो रहा है पछतावा

अपने पिता बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उद्धव ठाकरे का दर्द एक बार फिर उभर आया। इस मौके पर उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। इस संबोधन में उनका सबसे ज्यादा जोर बीजेपी के साथ शिवसेना के रिश्ते पर ही रहा। उन्होंने इस मौके का बीजेपी पर हमला करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया। बीजेपी के बारे में उद्धव ने क्या-क्या कहा आपको आगे बताते हैं-

बीजेपी हिंदुत्व का इस्तेमाल कर रही-उद्धव

Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी, और उसका लक्ष्य राष्ट्रीय भूमिका हासिल करने का है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की वजह से एनडीए सिकुड़ गया है, क्योंकि अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी उससे बाहर निकल गये हैं।

Uddhav Thackeray

उद्धव ठाकरे ने कहा,‘‘शिवसेना ने भाजपा के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी। शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि भाजपा को छोड़ा है। मैं मानता हूं कि भाजपा का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है।’’

25 साल बर्बाद हो गए

Uddhav Thackeray

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह बर्बाद चले गये। उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिलाने को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘हमने भाजपा को उसकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए दिल खोलकर साथ दिया। हमारे बीच समझ यह थी कि वह राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी और हम महाराष्ट्र में आगे रहेंगे। लेकिन हमारे साथ धोखा किया गया और हमें हमारे ही घर में मिटाने की कोशिश की गयी। इसलिए हमने पलटवार किया।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी सुविधा के हिसाब से अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें किनारे लगा देती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है। मैं अपने इस बयान पर कायम हूं कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद कर दिये।’’

Back to top button