समाचार

लव जिहाद: छात्रा से अमन बनकर मिला अहमद: नशीला पदार्थ खिलाया, शारीरिक संबंध बनाया और खेल हुआ शुरू

एमपी के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एमजी रोड थाना पुलिस में एक मजबूर युवती ने ऐसी शिकायत दर्ज कराई जो ऐसी युवतियों के लिए आंख खोलने वाली है, जो बिना सोचे-समझे भावनाओं में बह कर लड़कों से दोस्ती कर लेती हैं। इस लड़की ने इसी नासमझी में एक ऐसे लड़के से दोस्ती कर ली जिसने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर लव जिहाद की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वही लव जिहाद कानून जिसे कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने लागू किया है। क्या है ये पूरा मामला आपको आगे बताते हैं-

कोचिंग में अमन बनकर मिला अहमद

एमजी रोड इलाके में स्थित नामी कोचिंग में पीड़ित युवती कम्पनी सेक्रेटरी (सीएस) की पढाई कर रही थी। इसी कोचिंग में अहमद ने अमन बनकर युवती से पहले दोस्ती की, फिर प्यार का ढोंग रचाकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। अमन बने अहमद ने एक दिन युवती को नशीला पदार्थ पिलाया और शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा।

अमन बना अहमद युवती के विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। युवती को जब आरोपी की हकीकत पता चली तो उसने संबंध खत्म कर दिए। इसके बाद भी आरोपी अहमद नहीं माना।

युवती की शादी तुड़वा दी

इसी बीच युवती के परिवार ने उसकी शादी एक जगह तय कर दी, लेकिन नापाक मनसूबे लिए अहमद ने जिस घर में शादी तय हुई थी वहां युवती के निजी फ़ोटो भेज दिए जिससे उसका रिश्ता टूट गया। आरोपी अहमद युवती को धर्म बदलकर अपने साथ रखना चाहता था और उस पर धर्म बदलने को लेकर दबाब डाल रहा था।

मजबूर लड़की पुलिस के पास पहुंची

अहमद के अत्याचार से परेशान युवती शादी टूटने के बाद पूरी तरह से टूट गई। आखिर हार कर उसने पुलिस का सहारा लिया और पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही एमजी रोड थाना पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी एमजी रोड डीवीएस नागर के मुताबिक युवती की शिकायत पर बुराहनपुर की शिकारपुर पुलिस ने केस दर्ज किया था। युवती मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली है। मामला शून्य पर दर्ज होने के बाद यहां ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही है।

Back to top button
?>