राजनीति

मोदी को बताया टॉप 10 अपराधी!! दर्ज हुआ मुकद्दमा

13820515_1113991951972746_1658223203_n.png - Copy

कुछ ही महीनों पहले आपने ये सुना होगा की गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी का नाम टॉप 10 अपराधियों की सूची में देखा गया । अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है।

कोर्ट ने गूगल व गूगल के उच्चाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया है। ऐडवोकेट सुशील कुमार मिश्रा की शिकायत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।

 बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर ‘जंग’ छिड़ गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब मैंने गूगल से अपराधियों की सूची में से मोदी का नाम हटवाने का आग्रह किया, तो कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। शिकायतकर्ता ने चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के समक्ष एक याचिका दायर की, लेकिन 3 नवंबर 2015 में वह खारिज हो गई। शिकायतर्कता ने सीजेएम के आदेश को रिविजन ऐप्लिकेशन के तौर पर पुन: दायर किया, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश जारी किया।

 आगे पढें अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button