बॉलीवुड

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की दमदार 5 फिल्में, जो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को दे सकती हैं मात…

अल्लू अर्जुन अभिनीत फ़िल्म ‘पुष्पा- दी राइज’ लगातार अपनी धमक बनाएं हुए है। मालूम हो कि इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं इस फ़िल्म के माध्यम से अल्लू अर्जुन ने एकबार फिर यह साबित कर दिया है कि उन्हें साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का ‘आइकन स्टार’ क्यों कहा जाता है। बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा दी राइज पार्ट-1’ में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने साउथ ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों का भी मन मोह लिया है और इस फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ने ही कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

इतना ही नहीं गौर करने वाली बात यह है कि अल्लू अर्जुन की बढ़ती लोकप्रियता और उनकी नई फिल्म की कामयाबी ने उन स्टार्स के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है जिनकी फिल्में अगले कुछ महीनों में रिलीज होने वाली हैं। जी हां ऐसे में अब देखना ये होगा कि ये आने वाली फिल्में क्या अल्लू अर्जुन और पुष्पा का वो तिलिस्म तोड़ पाएंगी? जो दर्शकों के दिल- ओ- दिमाग पर छाया हुआ है? आइए ऐसे में जानते हैं आगामी दिनों में आने वाली फिल्मों के बारे में और क्या वे पुष्पा के रिकॉर्ड को तोड़ सकने का माद्दा रखती हैं। इसे भी समझते हैं…

1) आर आर आर …

rrr

बता दें कि इस फेहरिस्त में टॉप स्थान पर फ़िल्म ‘RRR’ है और इस फ़िल्म को भारतीय सिनेमा के सबसे खर्चीले डायरेक्टर एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है और कहा ये जा रहा है कि इस फिल्म की लागत करीब 400 करोड़ है।

इतना ही नहीं इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड के जाने माने चेहरे भी हैं लेकिन एक विशेष बात जो है वो ये कि दर्शकों को इंतजार है जूनियर एनटीआर और राम चरण के एक्शन का और इस फ़िल्म में इसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं और ये फिल्म पहले 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। ऐसे में इस फ़िल्म के लिए अभी दर्शकों को ओर इंतजार करना पड़ेगा।

2) राधे श्याम…

Five Upcoming South Movies

वहीं भारतीय सिनेमा के बाहुबली बन चुके सुपरस्टार प्रभास किसी प्रतिभा और पहचान के मोहताज़ नहीं। जी हां उनका जलवा एक बार फिर से फिल्म राधे श्याम में देखने को मिलेगा और यह 350 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म मकरसंक्रांति यानी 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है। वहीं गौर करने वाली बात, जो इस फिल्म को लेकर है, उसके मुताबिक इस फ़िल्म में प्रभास की हीरोइन के रूप में पूजा हेगड़े देखने को मिलेंगी और बाहुबली फिल्म से हिंदी पट्टी में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके प्रभास की फिल्मों का इंतजार अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे देश में होता है।

3) केजीएफ चैप्टर- 2…

Five Upcoming South Movies

वहीं जब हम अब बात साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री और उसकी फ़िल्मों की कर रहें। फिर इस फेहरिस्त में हम केजीएफ को कैसे भूल सकते हैं और अब केजीएफ का सेकंड पार्ट आने वाला है। इतना ही नही स्टार एक्टर यश की इस फिल्म का दर्शक वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं उल्लेखनीय बात यह है कि यश इस फिल्म के पहले भाग से ही सिनेमा प्रेमियों के दिल में जगह बना चुके हैं और इसके साथ ही इस फिल्म के भाग को एक और चीज खास बनाती है और वो है संजय दत्त की एंट्री। बता दें कि 100 करोड़ की लागत से बनी यह फ़िल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।

4) आदिपुरुष…

Five Upcoming South Movies

वहीं इसी लिस्ट में शामिल है प्रभास की एक दूसरी फिल्म। जिसका भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और यह फ़िल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि इस फ़िल्म को ओम राऊत ने निर्देशित किया है और ओम ने इससे पहले फिल्म तानाजी का भी निर्देशन किया है।

5) लिगर…

Five Upcoming South Movies

इसके अलावा बता दें कि इस लिस्ट में आखिरी यानी पांचवें स्थान पर जो फ़िल्म है। वह भी किसी मायने में कमतर नही और आगामी समय मे वो पुष्पा को टक्कर दे सकती है। बता दें कि साउथ सिनेमा के अर्जुन रेड्डी उर्फ विजय देवरकोंडा की फिल्मों के लिए पूरे भारत के दर्शक बेचैन रहते हैं और अभी हाल ही में उनकी इस नई फिल्म की पहली झलक भी रिलीज की गई है। वहीं यह फिल्म तेलगु तथा हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी और फ़िल्म में विजय अपने मुक्के का दम दिखाते हुए नजर आएंगे।

Back to top button
?>