विक्की को पति परमेश्वर मानती हैं कैटरीना, एक्टर के नाम कर दिया पूरा जीवन, तस्वीरें दे रही गवाही
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हैं. विक्की कौशल यहां अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेत्री सारा अली खान भी इंदौर में हैं. बता दें कि सारा और विक्की अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कैटरीना कैफ शुक्रवार रात को मुंबई से इंदौर आई है. कैटरीना ने फिलहाल अपने काम से ब्रेक ले रखा है. दरअसल, शादी के बाद इसी माह वे अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ के आख़िरी हिस्से की शूटिंग दिल्ली में करने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण शूटिंग तली तो ऐसे में वे अपने पति विक्की के पास इंदौर आ गईं.
विक्की कई दिनों से इंदौर में हैं और वे कुछ दिन और इंदौर में ही काम के सिलसिले में रहेंगे. वहीं अब उनका साथ देने के लिए कैटरीना कैफ भी आ गई हैं. दोनों कलाकारों ने 9 जनवरी को शादी आ एक माह पूरा होने का जश्न साथ मिलकर मनाया. इस दौरान दोनों ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ख़ास तस्वीरें साझा की.
बता दें कि दोनों की शादी राजस्थान में 9 दिसंबर को हुई थी. दोनों ने शादी से पहले अपना रिश्ता छिपाकर रखा और अब दोनों खुल्लम खुल्ला इश्क लड़ाते हैं. प्यार जताने के मामले में विक्की पर कैटरीना भारी पड़ती है और वे इस मामले में वे आगे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी कई तस्वीरें कह रही है. न मानो तो देख लो सबूत के तौर पर ये तस्वीरें.
शादी का एक माह पूरा होने पर कैटरीना ने शेयर की फोटो…
यह तस्वीर 9 जनवरी को कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए शादी का एक माह पूरा होने का जश्न मनाया. इसमें वे विक्की की बांहों में नज़र आ रही हैं.
विक्की कौशल ने शादी का एक माह पूरा होने पर यह फोटो शेयर की…
वहीं शादी का एक माह पूरा होने पर विक्की ने भी एक फोटो साझा की. ख़ास बात यह है कि दोनों नाच रहे हैं और विक्की से ज़्यादा खुशी कैटरीना के चेहरे पर नज़र आ रही है.
कैटरीना ने दिखाया मंगल सूत्र…
कुछ दिनों पहले कैटरीना ने विक्की के न होने पर तस्वीरें साझा कर यह बताया कि वे उन्हें मिस कर रही हैं और अभिनेत्री ने अपनी मंगल सूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें अपनी घर से साझा की थी.
विक्की को गले लगाकर चूमती कैटरीना…
जब विक्की मुंबई से इंदौर आ रहे थे तब कैटरीना उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने आई थी और तब एयरपोर्ट पर कैटरीना ने विक्की को कार में बैठे-बैठे ही गले लगाते हुए उन्हें चूम लिया था.
क्रिसमस पर भी विक्की के बांहों में दिखीं कैटरीना…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने क्रिसमस एवं नए साल का जश्न साथ में मनाया था. क्रिसमस के मौके पर दोनों कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी तस्वीरें साझा की थी. इसमें आप देख सकते हैं कि विक्की और कैटरीना ने एक दूसरे को गले लगा रखा है और दोनों बेहद खुश हैं.
कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी…
राजस्थान के 700 साल पुराने किले में शादी रचाने के बाद हनीमून मनाने के लिए विक्की और कैटरीना मालदीव गए थे. यहां दोनों करीब चार दिन रहे और हनीमून बनाया. इसी बीच समंदर के पपर अपने हाथों को लहराते हुए कैटरीना ने विक्की के नाम की मेहंदी की फोटो शेयर की थी. उनके दोनों हाथ मेहंदी में है.
हल्दी सेरेमनी की तस्वीर…
शादी के कुछ दिनों बाद कैटरीना ने हल्दी सेरमनी की तस्वीर साझा की थी. दोनों कलाकारों को हल्दी लगी हुई है और कैटरीना हंसते हुए विक्की के गाल पर हल्दी लगा रही है.
शादी की तस्वीरें…
अब जरा एक नज़र विक्की और कैटरीना की शादी की तस्वीरों पर भी डाल लेते हैं. दोनों ने शादी के बाद इंस्टाग्राम से 4 तस्वीरें एक जैसे कैप्शन के साथ साझा की थी.
शादी का पल हर किसी के लिए बेहद ख़ास होता है और इसकी खुशी कैटरीना एवं विक्की के चेहरे से भी साफ़ झलक रही थी. कपल ने जयमाला, फ़ेरे के दौरान की तस्वीरों को सोशल मीडिया से साझा किया था.