बॉलीवुड

अपने एक्स के साथ कैटरीना का रोमांस देख खुश हुई रवीना, ‘टिप-टिप’ के रीमेक पर कही बड़ी बात

साल 1991 में हिंदी सिनेमा में अपने करियर का आगाज़ करने वाली मशहूर और ख़ूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन ने साल 2021 के अंत में ओटीटी पर भी डेब्यू किया है. वे सीरीज आरण्यक में देखने को मिल रही है.बता दें कि बॉलीवुड में तीस साल पूरे होने के बाद अब रवीना ने ओटीटी पर डेब्यू किया है.

raveena tandon

रवीना टंडन का फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा है. वे 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में गिनी जाती है. इस दौरान उन्होंने कई हिट फ़िल्में देकर देश दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया था. अपनी फिल्मों और अदाकारी के साथ ही रवीना ने अपने दौर में अपने लव अफ़ेयर्स से भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी.

raveena tandon

फिलहाल रवीना टंडन अपने एक साक्षात्कार को लेकर सुर्ख़ियों में है. अपने एक हालिया साक्षात्कार में अदाकारा ने अपनी निजी ज़िंदगी पर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ के बेहद लोकप्रिय गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ के रीमेक पर भी बात की. जिसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ इस बार कैटरीना कैफ देखने को मिली.

raveena tandon

उन्होंने पहले बात करते हुए कहा कि, ‘बॉडी शेम होने के दिन अब खत्म हो गए हैं. एक समय था जब एक्ट्रेस की उपस्थिति के बारे में कई टिप्पणियां की जाती थीं, लेकिन आज की नई पीढ़ी अधिक जागरूक और अधिक सहज है.‘

raveena tandon

रवीना ने साक्षात्कार में बातचीत में आगे बताया कि, ‘इस पीढ़ी में खुद को अच्छा दिखने और अपने बारे में आत्मविश्वास महसूस करने के लिए जागरूकता है. हमारी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपनी त्वचा में खुश और सहज हैं जैसे वे हैं. ‘काजोल, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी इसमें शामिल हैं.‘

raveena tandon

रवीना कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि वे दिन चले गए जब लोग किसी और का शरीर देख कर शर्मसार करते थे. फिल्मों में काम करने के दौरान हमने कई बाते सुनी हैं. उस समय हम सभी अभिनेत्रियां ‘खाते पीते घर की लड़कियों’ जैसी दिखती थी.‘

raveena tandon

वहीं रवीना ने आगे कैटरीना कैफ द्वारा ‘टिप टिप बरसा पानी’ के रीमेक में काम करने को लेकर कहा कि, ‘गाने में अक्षय कुमार ने पुरुष प्रधान के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है।.बॉलीवुड में एक खास उम्र की महिलाओं से डरने का चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा हैं. युवा फैन्स भी उन्हें प्यार करते हैं, यह जानकार बेहद खुशी होती हैं.‘

raveena tandon

बता दें कि रवीना ने साल 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. उन्होंने अंदाज अपना अपना, ख‍िलाड़‍ियों का ख‍िलाड़ी, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, अक्स, दमन जैसी कई शनदार फ़िल्में दी है.

raveena tandon

Back to top button