समाचार

कानपुर के बहू ने सिग्नल मिलते ही ट्रैक पर दौड़ाई मेट्रो, पीएम ने दिया कानपुर मेट्रो का सौगात

उत्तरप्रदेश के स्मार्ट सिटी कानपुर में मंगलवार को नई मेट्रो का सौगात मिला गया है । उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए ।जिस मेट्रो में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफर किया, उसकी सारथी कानपुर की बहू ज्योति शुक्ला बनीं और उनका साथ लोको पायलट अंकित वर्मा ने दिया।पीएम और सीएम मेट्रो ट्रेन से सफर कर महिला, सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संदेश दे गए।

महिला लोको पायलट व न्यू आजाद नगर निवासी ज्योति शुक्ला व बलिया निवासी अंकित कुमार वर्मा ने सिग्नल मिलते ही मेट्रो चलाई। कानपुर की बहू ज्योति ने कहा कि वह पांच साल से लखनऊ मेट्रो में बतौर लोको पायलट सेवाएं दे रही हैं, लेकिन कानपुर में उद्घाटन के दिन पीएम और सीएम की मौजूदगी व ससुराल में मेट्रो चलाना गर्व का पल है।

उन्होंने बताया कि पति विजय कुमार भी मेट्रो में लोको पायलट हैं। ससुराल में सास, ससुर, बच्चे व मीरजापुर स्थित मायके में स्वजन काफी खुश हैं। ज्योति ने बताया कि पांच साल के अंतराल में वह लखनऊ में अब तक औसतन 60 हजार किमी मेट्रो चला चुकी हैं।

किसान परिवार की बेटी है , अंकित कुमार वर्मा

कानपुर में मेट्रो के उद्घाटन के दिन बलिया के अंकित कुमार वर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी व एमडी केशव कुमार की मौजूदगी में मेट्रो चलाई। लोको पायलट अंकित ने बताया कि उनके पिता लल्लन प्रसाद किसान हैं।

कहा कि सुबह घर पर स्वजन को पीएम और सीएम की मौजूदगी में मेट्रो चलाने का मौका मिलने की बात बताई तो वे काफी उत्साहित हुए और उन्होंने इस अवसर को बड़ी उपलब्धि बताया। अंकित ने कहा कि वह पांच साल के कार्यकाल में लखनऊ में 25 हजार किमी तक मेट्रो चला चुके हैं। अब कानपुर मेट्रो में सेवाएं देंगे।

Back to top button