बंगाल में नई नवेली दुल्हन की उजड़ गई दुनिया, दूल्हे ने सुहागरात के अगले दिन ही लगा ली फांसी
बंगाल में राजधानी कोलकाता से लगे हावड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहाँ पर सुहागरात खत्म होते ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. शुक्रवार अल सुबह दूल्हे का शव फांसी के फंदे पर झूला मिला. इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया. यह घटना हावड़ा के बी गार्डेन थाना अंतर्गत शालीमार इलाके की बताई जा रही है.
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि, दूल्हे ने शादी व सुहागरात के ठीक बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने कहा पहली नज़र में मामला खुदकुशी का लग रहा
इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस इस खुदकुशी की वजह तलाशने में जुटी है. वही मामले में पुलिस का कहना है कि, शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का नज़र आ रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
हालाँकि अभी तक दूल्हे की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है. परिवार के लोगों के साथ ही दुल्हन भी यही सोच में लगी है कि आखिर सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से दूल्हे ने अपनी जिंदगी ही ख़त्म कर ली. इस घटना के बाद पुलिस शादी में आए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले सात दिसंबर को ही शालीमार के रहने वाले आदर्श साव (24) की शादी बैरकपुर की रहने वाली लड़की के साथ बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. इस शादी में शालीमार से बैरकपुर लगभग 150 लोग बारात में शामिल हुए थे. इनके परिवार वालों का कहना है कि, दोनों की सहमति से ही यह शादी तय हुई थी.
इसके बाद आठ दिसंबर को दुल्हन ससुराल पहुंची थी. गुरुवार को सुहागरात होने के बाद शुक्रवार रात को बहू-भात के आयोजन की तैयारी थी. इसी बीच शुक्रवार के दिन दोनों नींद से जागे.
उसके बाद दूल्हे ने अपनी पत्नी को नहाने के लिए कहा, करीब आधे घंटे बाद जब वो नहाकर कमरे में लौटी तो उसकी आँखें फटी रह गई. उसने देखा कि उसका पति फंदे से झूल रहा है. यह देखकर पूरे घर में हड़कंप मच गया. दूल्हे ने शाल से फांसी का फंदा बना लिया था.
इस घटना के बाद दूल्हे को फंदे से नीचे उतारकर तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था. इस दौरान दुल्हन ने बताया कि, शादी तय होने के बाद वह दोनों पिछले छह महीने से एक-दूसरे से संपर्क में थे. दोनों की रोज़ ही फोन पर बात भी होती थी. इन दोनों को ही बेसब्री से अपनी शादी का इंतज़ार था. घर वालों ने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा था.
दुल्हन ने घटना के बाद कहा कि, मुझे नहीं समझ आ रहा है कि ऐसी क्या बात हो गई कि मेरी दुनिया बसने से पहले ही उजड़ गई. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. जल्द ही इस घटना को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस कई पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.