रजिस्ट्रार को घर बुलाकर कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में कैट- विक्की, एक-दूजे के बनेंगे जल्दी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कर रहें कोर्ट मैरिज। जानिए...
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली है। लेकिन इस ग्रैंड शादी से पहले कैटरीना और विक्की कौशल रजिस्टर्ड मैरिज करना चाहते हैं। अब यह ख़बर निकलकर आ रही है।
गौरतलब हो कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) घर पर ही रजिस्ट्रार को बुला कर शादी करने के मूड में हैं। इतना ही नहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के जुहू स्थित घर पर ही रजिस्ट्रार को बुलाने और शादी को रजिस्टर्ड करवाने की तैयारी हो चुकी है। आइए जानते है इसी से जुड़ी पूरी कहानी…
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को लेकर कई सारी डिटेल्स और तैयारियां आहिस्ते-आहिस्ते सामने आ रहीं हैं। लेकिन अभी तक इस कपल ने अपनी मैरिज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया हैं। वहीं दूसरी तरफ़ अब जो ताजा रिपोर्ट्स आ रही है तो उनके मुताबिक यह बॉलीवुड कपल घर पर ही रजिस्ट्रार बुला कर शादी करने के मूड में अब आगे बढ़ रहा है।
विक्की कौशल के घर पर रजिस्ट्रार को बुलाने की चल रही प्लानिंग…
बता दें कि सूत्रों के अनुसार विक्की कौशल के जुहू स्थित निवास में ही रजिस्ट्रार को बुलाने और फॉर्मेलिटीज पूरी करवाने की तैयारी दोनों ही कलाकारों द्वारा की जा रही है। यही नहीं यह फॉर्मेलिटीज दोनों परिवार के लोगों की मौजूदगी में होंगी। बता दें कि इस दौरान रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी में दोनों परिवार की मौजूदगी के अलावा 3 विटनिस भी होंगे।
वहीं विक्की और कैटरीना स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी करने जा रहें और ऐसी खबरें भी आ रहीं हैं कि राजस्थान में 9 दिसंबर के दिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी भी होगी।
‘सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा’ में एक-दूजे के बनेंगे कैट और विक्की…
वहीं मालूम हो कि 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा, जयपुर में विक्की और कैटरीना हमेशा के लिए एक- दूजे के हो जाएंगे और अभी लगातार शादी से जुड़ी तैयारियां चल रही है।
कपल ने अपने रिश्ते को आजतक नहीं किया सार्वजनिक…
वहीं एक विशेष बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बॉलीवुड कलाकार शादी के बंधन में बंधने जा रहें, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को आज़तक सार्वजनिक नहीं किया है।
इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों से विक्की कौशल और कैटरीना के बीच में नजदीकियां चर्चा का विषय बन रही, लेकिन इसे लेकर किसी को कोई स्योरिटी नहीं थी और कुछ खास मौकों पर जब दोनों को साथ देखा गया तो इस बात की अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि दोनों का अफेयर चल रहा है।
हर दिन निकलकर आ रही शादी की नई शर्तें…
वहीं आख़िर में जानकारी के लिए बता दें कि एक न्यूज वेबसाइट को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने बताया है कि आए दिन कैटरीना (Katrina Kaif) की शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम द्वारा नया नियम भेजा जाता है।
मेहमान ने कहा कि,” मैं नहीं जानता कि ये सब उनकी टीम कर रही है, या फिर कपल खुद अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखना चाहता है। लेकिन हर दिन शादी में शामिल होने की नई शर्तें बता दी जाती हैं। ऐसे में ये शादी हो रही है या कोई स्टेट सीक्रेट है, जिसे इतना ज्यादा छुपाया जा रहा है। यह समझ से परे है।”