राजनीति

किसानों की गुस्साई भीड़ ने रोकी कंगना की गाड़ी, दी गंदी गाली, एक्ट्रेस बोलीं- वो मुझे मार डालते

यह लोग किसान है या किसानों के वेश में छुपे हुए भेड़िये ?

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में आ जाती है. कंगना रनौत बीते कई दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. बीते कुछ दिनों में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी और उनके कई बयानों पर बवाल मचा था. इस दौरान उन पर किसानों पर विवादित बयान देने का आरोप भी लगा था.

kangana ranaut

बीते दोनों एक्ट्रेस ने किसानों पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था हालांकि हाल ही में कंगना उस समय हैरान रह गई जब सड़क पर उनकी कार को किसानों की भीड़ ने रोक दिया. वे हाल ही में पंजाब पहुंची थीं और यहां पर उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि कंगना रनौत मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी. जब वे रोपड़ में चंडीगढ़- उना हाईवे पर पहुंची तो किसानों की गुस्साई भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. उनकी गाड़ी रोक दी गई और उनका जमकर विरोध किया गुआ. कंगना के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी भी की. हालांकि भारी संख्या में पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी.

kangana ranaut

भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद किसानों ने कंगना की यात्रा को बाधित किया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया. किसानों के विरोध के बीच लंबे समय तक कंगना वहां रुकी रही. कंगना ने इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं से बात भी की. कंगना ने इस दौरान उनसे कहा कि, ‘मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था. मेरा यह बयान शाहीन बाग की औरतों के लिए था.’

आपको जानकरी के लिए बता दे कि, जब देश में किसान आंदोलन जारी था तब इसके विरोध में कंगना ने बयान दिया था और कहा था कि, ‘किसान आंदोलन से आईं कई महिलाएं 100 रुपये में लाई गई हैं.’ हालांकि अब जब एक्ट्रेस पंजाब पहुंची तो किसानों ने और गुस्साई महिलाओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. लेकिन वे थोड़ी देर बाद वहां से जाने में सफ़ल रही.

kangana ranaut

कंगना ने इसके बाद एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि वे वहां से निकल चुकी है. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहती हूं कि मैं यहां से निकल चुकी हूं. मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी मदद की. पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का भी शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


कंगना ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो किया और कहा कि, ‘जैसे ही मैंने पंजाब में कदम रखा कुछ लोगों की भीड़ ने मुझ पर हमला कर दिया. यह लोग खुद को किसान कह रहे हैं. मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. लेकिन यहां पंजाब आते ही कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया. यह लोग मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.’

kangana ranaut

कंगना ने आगे बताया कि, ‘ऐसे समय में अगर मेरे साथ सुरक्षा ना हो तो मेरा क्या होगा. यह अविश्वसनीय है. इतनी सारी पुलिस यहां मौजूद है, इसके बाद भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है. क्या मैं कोई पॉलिटिशन हूं, या मैं कोई पार्टी चलाती हूं, जो इस तरह मेरी गाड़ी को रोका गया है. कई लोग मेरे नाम से राजनीति कर रहे हैं. यह उसी का नतीजा है कि मेरी गाड़ी की घेराबंदी की गई है. अगर यहां पुलिस मौजूद नहीं होती तो मेरी खुलेआम लिंचिंग की जाती.’

kangana ranaut

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी हालांकि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कानूनों को निरस्त करने का ऐलान किया था. इसके बाद भी कंगना ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी.

Back to top button