राजनीतिसमाचार

नए संसद भवन का 35 फ़ीसदी काम पूरा, सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर अब तक खर्च हुए 1200 करोड़

सेंट्रल विस्टा को लेकर कहीं न कहीं विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही। वहीं केंद्र सरकार भविष्य का सोचते हुए उन सभी आरोपों पर ध्यान नहीं दिया। जो अनर्गल रूप से विपक्ष लगाता रहा। ऐसे में अब नए संसद भवन का तकरीबन 35 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। जी हां केंद्रीय आवास मंत्रालय ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में यह जानकारी दी कि नए संसद भवन के निर्माण का काम लगभग 35 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

Central Vista

वहीं मंत्रालय ने यह भी बताया कि बहु चरणीय सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के लिए अब तक 1,289 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। मंत्रालय की तरफ़ से कहा गया कि नए भवन को अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जिसके लिए आवंटित 971 करोड़ रुपये में से 340 करोड़ रुपये अब तक खर्च किए जा चुके हैं।

Central Vista

विपक्ष के इस नेता के सवाल पर उपलब्ध कराई गई जानकारी…

Central Vista

बता दें कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास के काम को इस महीने में पूरा होना है और इसके निर्माण का लगभग 60 फ़ीसदी काम पूरा किया जा चुका है। गौरतलब हो कि यह जवाब लोकसभा में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के एक सवाल पर दिया।

Central Vista

बता दें कि कौशल किशोर ने कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास के लिए कुल 608 करोड़ रुपये के बजट में से अब तक 190.76 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वहीं मालूम हो कि सेंट्रल विस्टा को लेकर कुल लागत का अनुमान लगभग 20,000 करोड़ रुपए है।

Central Vista

जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में केवल चार प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जिसमें नया संसद भवन, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास, तीन कॉमन केंद्रीय सचिवालय बिल्डिंग का निर्माण और उपराष्ट्रपति निवास के निर्माण का काम शामिल है।

वहीं एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि तीन सामान्य सचिवालय भवनों के निर्माण का लक्ष्य नवंबर 2023 का है और संसाधनों को जुटाने तथा स्थल की तैयारी का कार्य अभी प्रगति पर है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo