विशेष

अमृता फडणवीस का नवाब मलिक पर पलटवार.बोली..अगर मर्द हैं तो मेरे जरिए देवेंद्र को निशाना न बनाएं

बोली..अगर मर्द हो तो मर्दों के जैसे काम करो नपुंसकों की तरह नहीं

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आए दिन राजनीति नए मोड़ ले रही है। अब ये मामला बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से होते हुए अब राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह बजे नवाब मलिक ने ड्रग पेडलर जयदीप राणा के साथ अमृता फडणवीस की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था चलो आज बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते हैं


नवाब मलिक के इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र में सियासी गर्मी बढ़ गयी और फिर शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर। नवाब मलिक के आरोपों पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अमृता ने मलिक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन पर कोई आरोप लगाता है तो वह उसे छोड़ती नहीं हैं

Amruta Fadnavis

अमृता फडवीस यूं तो एक बैंकर, प्लेबैक सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, लेकिन महाराष्ट्र  BJP नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी होने के कारण कई बार उन्हे राजनीतिक बयानबाजी का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला नवाब मलिक के ट्वीट से जुड़ा है। ट्वीट में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ड्रग तस्कर जयदीप राणा और अमृता की एक साथ ली गई तस्वीर को साझा किया था।

ड्रग तस्कर जयदीप राणा से संबंध के आरोप पर अमृता फडणवीस का फूटा गुस्सा…बोली..अगर पुरुष हैं तो मेरे जरिए देवेंद्र को निशाना न बनाएं।

अमृता फडणवीस ने आरोपों का दिया जवाब

Amruta Fadnavis

अमृता फडणवीस ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता कर नवाब के आरोपों पर बयान दीं। अमृता फडणवीस ने बताया कि वह राजनेता नहीं बल्कि सोशल वर्कर हैं।अमृता ने कहा कि पहले मुंबई में नदियों की हालात को देखकर रोना आता था। मुंबई की नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वे इस क्षेत्र में काम कर रही एक संस्था रिवर मार्च से जुड़ीं।

Amruta Fadnavis

पत्रकार वार्ता में अमृता फडणवीस ने बताया कि वे उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और BMC आयुक्त के साथ मिलकर नदियों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम किया। उन्होंने बताया कि जयदीप राणा (जो फिलहाल ड्रग तस्करी के मामले में जेल में बंद है)और सचिन गुप्ता ने एक संस्था के लिए एक सॉन्ग रिकॉर्ड किया था औरबतौर सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारने वह भी मुंबई की नदियों के लिए गाना चाहती थीं।

अमृता ने नवाब को सुनाई खरी-खरी

nawab malik

एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों पर जवाब गदेते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि पहले तो उन्हे गाने के लिए ट्रोल किया गया और अब उन्हे ड्रग माफिया के साथ नाम जोड़कर उन्हे बदनाम किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘हमारी नियती सही है। इस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगी।’

फडणवीस परिवार का बचाव करते दिखे BJP नेता राम कदम

Amruta Fadnavis and nawab malik

एक ओर जहां अमृता ने नवाब मलिक पर वार किया वहीं BJP नेता राम कदम भी फडणवीस परिवार का बचाव करते दिखे। राम कदम ने NCP नेता पर हमला बोलते हुए कहा  कि नवाब मलिक ने अपना दागी चेहरा छिपाने के लिए पहले तो  समीर वानखेड़े जी के परिवार को घसीटा उससे भी इनका दागी चेहरा धूल न सका,

तब यह उनकी राजनीतिक मजबूरी आन पड़ी।  um जिस कारण से वे अब देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को इस मामले में घसीट रहे हैं । राम कदम ने कहा कि बेहतर होता नवाब मलिक अपने दामाद प्रभाकर को नार्को टेस्ट कराने के लिए राजी करते।

Back to top button
?>