अध्यात्म

दीपावली पर बन रहा चतुर्ग्रही योग, ये 5 राशि वाले होंगे मालामाल, बनेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

हर साल हिंदू धर्म में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इन दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि, जो भी भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उनका पूजन और ध्यान करते हैं, उन पर मातारानी अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं. उस परिवार में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है.

laxmi maa ganesh

आपको बता दें कि इस बार की दीपावली और भी खास होने वाली है. इस बार दीपावली के दिन चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है. इस दिन सूर्य, बुध, मंगल और चंद्र एक साथ तुला राशि में रहने वाले है. इसी वजह से ये दीपावली तमाम राशियों के लिए बहुत शुभकारी साबित होने वाली है.

कन्या राशि

kanya

कन्या राशि वाले जातकों के दूसरे भाव में ये योग बन रहा है, ऐसे में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपका सामाजिक कद बढ़ेगा. साथ ही करियर को लेकर आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ऐसे में आपकी वाणी और ज्यादा प्रभावशाली होने वाली है.

धनु राशि

dhanu

धनु राशि के भी ग्यारहवें भाव में ये योग बन रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने निवेश किया है उन्हें लाभ होने की उम्मीद है. अगर आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो अच्छा ​मुनाफा मिलने के संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही छोटे लोगों को इस दीपावली पर अपने बड़ों से काफी सरप्राइज और गिफ्ट प्राप्त हो सकते है.

 

मकर राशि

Makar

मकर राशि वालों को भी इसका लाभ मिलने वाला है. मकर राशि के दसवें भाव में चार ग्रहों की युति है. नौकरी करने वाले लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. करियर की रुकावटें दूर होंगी. अगर आप किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो ये समय इसके लिए उत्तम है.

 

मिथुन राशि

mithun rashi

मिथुन राशि के पांचवे भाव में चतुर्ग्रही योग रहेगा. ये स्थिति मिथुन राशि के जातको के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाली है. इस दौरान आपका बौद्धिक विकास होगा और करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए ये चतुर्ग्रही योग और ज्यादा लाभकारी साबित रहेगा.

 

कर्क राशि

Cancer

इस दौरान कर्क राशि के चौथे भाव में चतुर्ग्रही योग रहने वाला है. इससे धन लाभ के संकेत मिल रहे है. मां लक्ष्मी की आप पर अपार कृपा बरसेगी और वाहन सुख मिलने की प्रबल संभावना बन रही है. अगर आपने कहीं निवेश किया है तो अब उसका लाभ मिल सकता है.

दिवाली लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त 2021: दिवाली और लक्ष्मी पूजा तिथि- गुरुवार, 04 नवंबर 2021

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 18:10:28 से 20:06:18 तक,
अवधि : 1 घंटे 55 मिनट
प्रदोष काल :17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ काल : 18:10:28 से 20:06:18 तक

diwali 2021

दिवाली महानिशीथ काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 23:38:52 से 24:30:58 तक
महानिशीथ काल : 23:38:52 से 24:30:58 तक
सिंह काल : 24:42:01 से 26:59:43 तक

diwali 2021

दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातःकाल मुहूर्त्त (शुभ) :06:34:58 से 07:57:21 तक
प्रातःकाल मुहूर्त्त (चल, लाभ, अमृत): 10:42:09 से 14:49:21 तक
सायंकाल मुहूर्त्त (शुभ, अमृत, चल): 16:11:45 से 20:49:32 तक
रात्रि मुहूर्त्त (लाभ): 24:04:55 से 25:42:37 तक

Back to top button