विशेष

31 की महिला टीचर का 14 साल के स्टूडेंट पर आया दिल, पहले भेजे न्यूड फोटो, फिर कार में बनाए संबंध

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता गुरु शिष्य का रिश्ता होता है। एक टीचर का काम अपने स्टूडेंट का भविष्य बनाना और उसे सही राह दिखाना होता है। लेकिन कुछ कलयुगी टीचर ऐसे भी होते हैं जो अपने स्टूडेंट को हवस की नजरों से देखते हैं। आप ने भी टीचर और स्टूडेंट के बीच के लव अफेयर या यौन शोषण से जुड़े कई मामले देखें या सुने होंगे। इन अधिकतर मामलों में आरोपी टीचर एक पुरुष ही होता है जिसकी एक फीमेल छात्र पर गंदी नजर होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जहाँ एक महिला टीचर ने अपने मेल स्टूडेंट के साथ कई बार संबंध बनाए।

teacher

महिला टीचर की उम्र 31 साल है, जबकि उसका स्टूडेंट महज 14 साल का है। इन दोनों ने कभी कार तो कभी सुनसान जगह पर कई बार संबंध बनाए। टीचर अक्सर अपने स्टूडेंट को कार से उस समय अपने साथ ले जाती थी जब वह बास्केटबॉल की प्रेक्टिस कर रहा होता था। वह छात्र को अपनी कार में बैठा किसी सुनसान जगह ले जाती थी। इसके बाद दोनों वहाँ खूब सेक्स करते थे। हालांकि छात्र की बहन को अपने भाई की इस करतूत के बारे में पता चल गया। इसके बाद टीचर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।

Brittiny Lopez Murray

यह अनोखी घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। आरोपी महिला टीचर का नाम ब्रिटनी लोपेज मरे (Brittiny Lopez Murray) है। वह फ्लोरिडा मिडिल स्कूल में एक ड्रामा टीचर है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने एक्स-स्टूडेंट के साथ कई मौकों पर सेक्स किया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनना इस साल अगस्त से स्टार्ट हुआ था। सबसे पहले टीचर ने ही अपनी भावनाओं के बारे में स्टूडेंट को बताया था। दोनों अक्सर मोबाईल पर टेक्स्ट से बातें किया करते थे। वे ये भी कहते थे कि उन्हें एक दूसरे के साथ सेक्स करना कितना पसंद है।

mobile

चार साल तक Hialeah Middle में पढ़ा चुकी  लोपेज मरे को अपने पूर्व स्टूडेंट संग संबंध बनाने में बहुत मजा आ रहा था। हालांकि उसका यह अफेयर तब टूटा जब स्टूडेंट की बहन ने अपने भाई के मोबाईल पर कुछ मैसेज देखें। बहन ने ये बात अपने पिता को बताई। जब पिता ने बेटे का फोन चेक किया तो उसमें टीचर की नग्न तस्वीरें मिलीं। इसके बाद पिता ने टीचर की शिकायत पुलिस में कर दी।

पुलिस ने भी टीचर के ऊपर तुरंत एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। स्कूल प्रशासन ने भी टीचर को नौकरी से निकाल दिया है। टीचर को कोर्ट में भी पेश किया गया जहाँ उसके ऊपर अश्लीलता फैलाने और बच्चे के साथ यौन क्रिया में शामिल होने के आरोप लगे।

यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले पर लोगों की अलग अलग राय है। किसी ने टीचर को गलत ठहराया, तो कोई बोला कि स्टूडेंट भी तो मजे ले रहा था फिर उसे भी सजा होनी चाहिए। वहीं कुछ ने ये तर्क भी दिया कि स्टूडेंट की उम्र कम है और वह टीचर के बहकावे में आ गया होगा। वैसे इस पूरे मामले को आप किस तरह से देखते हैं?

Back to top button
?>