लॉकअप में पिता शाहरुख से मिलकर रो पड़े आर्यन, बेटे से मिलने पत्नी संग पहुँचें थे शाहरुख खान…
लॉकअप में मिलने आए पापा शाहरुख, तो गले लग रो पड़े आर्यन, कुछ मिनट ही मिल पाए
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा है। इसी बीच एनसीबी से इजाजत लेकर शाहरुख और गौरी अपने बेटे से मिलने पहुंचे। बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरी खान अपने साथ बर्गर लेकर गई थीं। लेकिन नियमों के चलते एनसीबी ने आर्यन को बर्गर नहीं देने दिया। कुछ मिनटों की इस मुलाकात के दौरान आर्यन खान इमोशनल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन ने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत दे दी गई थी।
शाहरुख से मिलने के लिए लेना पड़ता था अपॉइंटमेंट…
वहीं कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन के आने के बाद से ये मामला लाइमलाइट में है। इस केस से जुड़े कई अपडेट्स मीडिया की सुर्खियों में हैं। बीते दिनों रिपोर्ट्स थीं कि आर्यन ने अपने बयान में बताया था कि उनके पिता काफी बिजी रहते हैं। इस वक्त उनकी 3 फिल्मों की शूटिंग चल रही है।
आईएएनएस (IANS) की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने कहा था कि शाहरुख इतने बिजी रहते हैं कि कभी-कभी उनको भी अपने पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। अब उनसे मिलने के लिए शाहरुख खान को अपनी शूटिंग छोड़कर एनसीबी से इजाजत लेनी पड़ी।
पिता को देखकर रो पड़े आर्यन खान…
In a plot straight out of the all-time favourite American comic book “Richie Rich”, the poor rich #AryanKhan has reportedly told the @narcoticsbureau sleuths that his father and mega-star #ShahRukhKhan remains so busy that occasionally, he needs an appointment just to meet him. pic.twitter.com/3CGesrRP6x
— IANS Tweets (@ians_india) October 5, 2021
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान अब 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं। इस केस में अब तक 12 से ज्यादा लोगों के गिरफ्तार होने की खबर है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब शाहरुख खान को अपने बेटे से मिलने के लिए एनसीबी से परमिशन लेनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पिता को देखकर आर्यन खान रोने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी खान अपने बेटे के लिए बर्गर लेकर गई थीं लेकिन एनसीबी ने उन्हें मना कर दिया।
घर से आए कपड़े, खाया मेस का खाना…
इसके अलावा ख़बरों की मानें तो आर्यन के अरेस्ट होने के बाद उनके लिए घर से कपड़े भेजे गए हैं लेकिन खाना वह एनसीबी की मेस से ही खा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन ने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत दे दी गई।