बॉलीवुड

बेहद ही आलीशान जिंदगी जीती हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, इतने करोड़ की हैं मालकिन।

करोडों में खेलती हैं माधुरी दीक्षित, कुल संपत्ति जानने के बाद खुली की खुली रह जाएगी आपकी आंखें...

‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में न सिर्फ़ नाम कमाया, बल्कि लाखों की संख्या में चाहने वाले फैंस भी बनाएं। जी हां इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए आए दिन नए-नए फ़ोटोज़ वग़ैरह पोस्ट करती रहती हैं।

Madhuri Dikshit

बता दें कि माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी हैं। साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली माधुरी ने ऐसी कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं जिसे आज भी याद किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)


इतना ही नहीं 54 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित ने खुद को बेहद फिट और मेंटेन रखा है। आज भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सनसनी मचाती हैं और फिल्मों की दुनिया पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि धकधक गर्ल के पास आज के समय में कुल कितनी संपत्ति है।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Net Worth) के पास वर्तमान में कुल 250 करोड़ रुपए की संपत्ति है और साल 2021 में उनका नेट वर्थ 34 मिलियन डॉलर बताया गया है।

Madhuri Dikshit

बता दें कि आज के समय में माधुरी दीक्षित बड़े पर्दे के अलावा टीवी पर भी खूब एक्टिव हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Monthly Income) एक महीने में 1 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाती हैं। वहीं उनकी सालाना आमदनी 12 करोड़ के आस पास होती है।

Madhuri Dikshit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit House) मुंबई के लोखंडवाला में एक बेहद आलीशान घर में रहती हैं और उनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है।

Madhuri Dikshit

बता दें कि एक्ट्रेस (Madhuri Dixit Cars Collection) को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास Audi, Toyota Innova Crysta, Rolls Royce, Skoda Rapid जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

आख़िर में बात माधुरी दीक्षित के फ़िल्मी करियर की करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म ‘टोटल धमाल’ में दिखाई दीं थीं और वह फिलहाल वह ‘डांस दीवाने’ में बतौर जज की भूमिका निभाते हुए देखी जा सकती हैं।

Back to top button
?>