विशेष

सोशल मीडिया के नए किंग बने ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 428 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया वैल्यूएशन

7 अगस्त 2021 का दिन भारतीय खेल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. इस दिन जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक में 87 मीटर की दूरी से अधिक तक एक युवा भाला फेंक कर देश-दुनिया में छा गया. इस युवा का नाम है नीरज चोपड़ा. टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी थे. साथ ही वे ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए ट्रैक एंड फिल्ड में पहला ओलंपिक पदक जितने वाले खिलाड़ी भी बने थे.

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा ने हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था. दुनिया भर ने उनके काम को सराहा और उन्हें सलाम किया. वहीं 130 करोड़ से अधिक भारतीय उनके इस योगदान और ऐतिहासिक उपलब्धि को सदैव याद रखेंगे. भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से लेकर अब तक नीरज चर्चाओं में बने हुए हैं.

उन पर अब तक करोड़ों रुपये के इनामों की बरसात हो चुकी हैं. साथ ही वे अलग-अलग मंचों पर जा चुके हैं. बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष हर किसी की जुबान पर नीरज का नाम चढ़ा हुआ है. खैर ऐसा होना लाजिमी भी है. उन्होंने काम ही जो इतिहास रचने वाला कर दिया है.

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा ने जैसे ही ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर अपने सभी विरोधियों को पराजित कर दिया वैसे ही अचानक से उनका नाम इंटरनेट में सुर्ख़ियों में छा गया. देश की बड़ी से बड़ी और दिग्गज़ से दिग्गज़ हस्ती ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति सहित कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी. वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ों ने भी उनके काम को सराहा. जबकि आम लोग और फैंस ने भी उन्हें ख़ूब बधाईयां भेजी.

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता में भी लगातार इजाफ़ा होता गया है और अब वे वैल्यूएशन के मामले में नए रॉकस्टार बन गए हैं. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में ख़ूब बढ़ोतरी हुई हैं. इतना ही नहीं इससे बढ़कर हैरानी की बात तो यह है कि नीरज सोशल मीडिया पर दो हजार गुना अधिक तेजी से लोकप्रिय हुए हैं. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का वैल्यूएशन 428 करोड़ से भी अधिक हो गया है.

neeraj chopra

क्या है वैल्यूएशन बढ़ने का कारण ?

नीरजा चोपड़ा सोशल मीडिया के नए रॉकस्टार बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा के फॉलअर्स की संख्या में 2297 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. तेजी से लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं. उनके वीडियो को रिकॉर्ड व्यू मिले हैं और अब उनकी पोस्ट को भी फैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर नीरज को फॉलो किए जाने वाले लोगों का आंकड़ा 46 लाख (4.6 मिलियन) से अधिक पहुंच गया है. वे 174 लोगों को इंस्टा पर फॉलो करते हैं और अब तक 208 पोस्ट कर चुके हैं.

neeraj chopra

YouGov SPORT की एक सर्वे रिपोर्ट ने बताया गया है कि नीरज को 1.4 मिलियन की ओर से 2.9 मिलियन मेंशन दिया गया है. भारतीयों के लिए ख़ास और गर्व करने वाली बात यह है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान सबसे अधिक मेंशन पाने वाले दुनिया के टॉप एथलीट में नीरज चोपड़ा का ही नाम शामिल है. लोगों को यह भी उम्मीद है कि जल्द ही नीरज लोकप्रियता के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और महान क्रिकेटर विराट कोहली को भी पछाड़ सकते हैं.

फेसबुक पर हुए 5 लाख फ़ॉलोअर्स…

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा फेसबुक पर भी सक्रिय रहते हैं. फेसबुक पर उन्हें फॉलो करने वालों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)

Back to top button
?>