बॉलीवुड

क्रिकेट के प्रति भी थी Sidharth Shukla की दीवानगी, कई बार खेले लंबे-लंबे शॉट्स। देखें Video…

टीवी एक्टर सिद्धार्थ को लंबे-लंबे शॉट्स लगाने का भी था काफ़ी शौक, देखें वीडियो...

‘बिग बॉस 13’ के विजेता और बालिका वधु धारावाहिक से फ़ेमस हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक निधन हो गया है। जी हां 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। वहीं ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों दिल पर राज करने वाले सिद्धार्थ क्रिकेट के भी बड़े दीवाने थे और उन्हें कई बार खुद भी इस खेल को खेलते हुए देखा जा चुका है।

Siddharth Shukla

बता दें कि लोगों के दिलों पर अपनी एक्टिंग से राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला क्रिकेट के खेल को भी बहुत पसंद करते थे। उन्हें अक्सर इस खेल को खेलते हुए देखा जाता था। इसके अलावा कई इंटरव्यू में भी सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था कि वो क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा अपने साथी एक्टर्स के साथ भी कई बार सिद्धार्थ को चैरिटी क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है।

Siddharth Shukla

गौरतलब हो कि मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग की थी और साल 2004 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। साल 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे। वहीं बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असल पहचान मिली। इस शो से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखलाजा’ जैसे शो के भी विनर रहे।

लाखों में हैं सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस…

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस और परिवार वालों के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) बिल्कुल स्वस्थ थे, ऐसे में अचानक हुए उनके निधन ने परिवार और उनके चाहने वालों को तोड़ दिया है। गौरतलब हो कि सिद्धर्थ शुक्ला का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत की पुष्टि हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button
?>