विशेष

नहीं रहे कल्याण सिंह, भारतीय राजनीति में शोक की लहर, जानिए किसने क्या कहा, ऐसे किया याद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 89 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. कल्याण सिंह के निधन से देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई इस कद्दावर नेता को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हैं. वहीं सियासत के बड़े नेताओं ने भी कल्याण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं. आइए जानते हैं कि कल्याण सिंह को किस नेता ने किन शब्दों के साथ याद किया है.

kalyan singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल्याण सिंह के निधन से गहरा दुःख पहुंचा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दुख की इस घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं. कल्याण सिंह जी जमीन से जुड़े बड़े राजनेता और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे. उत्तर प्रदेश के विकास में उनका योगदान अमिट है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति!’ इसके अलावा पीएम ने कल्याण सिंह को लेकर और भी कई ट्वीट किए हैं.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि, ‘जन-जन के हृदय में बसने वाले प्रखर राष्ट्रवादी आदरणीय कल्याण सिंह जी जैसा महान व्यक्तित्व ढूंढने पर विरले ही मिलता है. बाबूजी ने अपनी कर्मठता से विभिन्न संवैधानिक पदों पर रहते हुए किसान, गरीब और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर देश की प्रगति में अपना अनुपम योगदान दिया.’


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा बड़ा भाई चला गया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘श्री कल्याण सिंह जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है. उनके निधन से आई रिक्तता की भरपाई लगभग असम्भव है. ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!’


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि, ‘कल्याण सिंह जी का जनमानस से अद्भुत जुड़ाव था. मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने दृढ़तापूर्वक साफ़-सुथरी राजनीति को प्रश्रय दिया व शासन-व्यवस्था से अपराधियों-भ्रष्टाचारियों को बाहर‌ किया. उन्होंने पदों की गरिमा बढ़ाई. उनके निधन से हुई क्षति अपूरणीय है. मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं!’


उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने ट्वीट में लिखा कि, ‘कल्याण सिंह का जाना भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल के राज्यपाल के रूप में आपने विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए. भारतीय अस्मिता का सम्मान, राष्ट्रवादी सोच और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा.’


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि, ‘राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से बेहद दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं. भगवान उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल दे.’


केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि, ‘हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय कल्याण सिंह के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत व्यथित हूं. जनसंघ और भाजपा को उत्तर प्रदेश के खड़ा करने में कल्याण सिंह का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विचारधारा के प्रति कटिबद्धता के आगे सत्ता कितनी गौण है, यह सीख कल्याण सिंह ने हम सभी को दी. समर्पित राम भक्त, जमीन से जुड़े सच्चे जन नेता कल्याण सिंह को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.’


उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी का निधन हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि!’

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने लिखा कि, ‘भाजपा के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन की खबर अति दुखद है. उनके परिवार व समर्थकों आदि के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.’

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के रूप में आज राष्ट्र ने अपने एक अनमोल लाल को खो दिया. राष्ट्र व श्रीराम की सेवा के पुनीत कार्यों के लिए आप याद किए जाएंगे. प्रभु श्रीराम अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि, ‘भारतीय राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता व जन सेवा के पर्याय, अप्रतिम संगठनकर्ता एवं लोकप्रिय जननेता आदरणीय कल्याण सिंह जी का देहावसान संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि!’


इसके साथ ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उमा भारती, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित कई बड़े नेताओं ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Back to top button