बॉलीवुड

सलमान को रक्षा बंधन पर राखी बांधना चाहती हैं राखी सावंत, कहा- इन की वजह से मेरी मां ..

‘पिंकविला’ से बातचीत करते हुए राखी ने कहा कि, ‘मैं विकास गुप्‍ता को भी राखी बांधना चाहती हूं। उन्‍होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैं अपने भाई राकेश और संजय दादा को भी राखी बांधूंगी। इन सभी के अलावा मैं सलमान भाई को भी राखी बांधना चाहती हूं। क्‍योंकि उन्‍होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है। मैं चाहती हूं कि कोई सलमान भाई की फोटो वाली एक कस्‍टमाइज्‍ड राखी तैयार करे।’

गौरतलब है कि राखी की मां कैंसर से ग्रस्त हो गई थीं। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अपनी मां के इलाज के लिए राखी के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में सलमान खान ने राखी की मदद की थी और मां के इलाज का खर्च उठाया था। हालांकि सलमान खान ने राखी को ये बात किसी को बताने से मना किया था। लेकिन राखी ने एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया था। इन्होंने कहा था कि ‘आज मॉम का ऑपरेशन है। कैंसर का जो ट्यूमर है आज उसे डॉक्‍टर संजय शर्मा जी निकाल देंगे।

 

मैं बहुत खुश हूं कि अब मॉम को कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।’ राखी सावंत की मां हाथ जोड़कर इस वीडियो में कह रही थी कि ‘मैं सलमान जी को नमस्कार करती हूं। जीजस ने सलमान खान को एंजल बनाकर हमारे जीवन में भेजा है। वो मेरे लिए खड़े रहे हैं और आज मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका परिवार हमेशा खुश रहे और सारी मुसीबतों से सुरक्षित रहे।’

राखी सावंत ने अभिनेता सलमान खान को राखी बांधने की इच्छा जाहिर की है। राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो रक्षा बंधन पर सलमान खान की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं। क्योंकि सलमान खान ने एक भाई का फर्ज निभाया है और उनकी मदद की है। राखी ने कहा कि सलमान खान ने मेरी मां का इलाज करवाया है और उन्‍हें एक नई जिंदगी दी है। ऐसे में वो उन्हें राखी बांधना चाहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


सलमान के अलावा राखी ने इनके भाई सोहेल का भी शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि  ‘थैंक यू सलमान जी। आज आपने मेरी मां की जान बचाई है। परमेश्वर और आपके कारण आज इतना बड़ा ऑपरेशन हो रहा है। हर घर में सलमान और सोहेल जैसा बेटा हो।’

‘बिग बॉस ओटीटी’ में जाने को लेकर किया था हंगामा

राखी सावंत ने दो दिन पहले ही ‘बिग बॉस’ में जाने को लेकर हंगामा किया था। राखी ‘स्‍पाइडर मैन’ की ड्रेस पहनकर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर के बाहर पहुंच गईं थी। इस दौरान ये काफी चिला रही थी। इन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये बेहद ही नाजार हैं। क्योंकि बिग बॉस ने इन्हें नहीं बुलाया। घर के बाहर भरपूर ड्रामा करते हुए राखी ने कहा कि वो धरना देंगी और ‘बिग बॉस’ से यही कहना चाहेंगी कि उन्‍हें भी घर के अंदर ले जाया जाए वो इस शो हिस्सा बनने चाहती हैं। आपको बता दें कि राखी ने बिग बॉस के पीछे सीजन में हिस्सा लिया था और 10 लाख की राशि लेकर इन्होंने ये शो छोड़ दिया था।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/