क्लास टीचर का आया बच्चे पर दिल, फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…
16 साल के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर। फ़िर क्लास टीचर पहुँच गई जेल...
प्यार एक प्यारा सा एहसास होता है। जिसे हर कोई जीना चाहता है। इतना ही नहीं जब एक व्यक्ति प्यार में होता है तो उसके व्यवहार तक मे परिवर्तन आ जाता है। उसके बात करने का तरीका बदल जाता है और तो और उसके रहने का सलीक़ा बदल जाता है। वहीं एक शोध की बात करें तो किसी से प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ़ चार मिनट काफ़ी होते हैं। हां एक विशेष बात आज के समय में ज्यादातर भले प्यार शब्द को स्त्री-पुरूष के प्रेम प्रसंग तक ही जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन असल बात तो ये है कि प्यार कभी भी और इस दुनियां में पाई जाने वाली किसी भी चीज़ के साथ हो सकता है फिर चाहे वो चीज़ जीव हो या निर्जीव! लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी प्यार की दास्तां बताने जा रहें। जो है तो एक स्त्री-पुरुष के बीच का ही प्रेम, लेकिन उसमें कुछ ऐसी रोचक और अजीब बातें हैं। जो आपको हैरान कर देगी।
जी हां यह ख़बर अमेरिका के टेक्सास की है। जहां एक 16 साल के छात्र को एक मैडम ने सिर्फ़ दिल नहीं दिया। बल्कि उस बच्चे के प्यार में वह पागल हो गई। बता दें कि इसमें हैरानी वाली बात यह है कि महिला बच्चें की क्लास टीचर है। इतना ही नहीं इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात तो तब हुई। जब छात्र अपनी गर्लफ्रैंड के साथ क्लास में बैठा था, तो क्लास टीचर यह देखकर जल गई और उसने छात्र के सिर पर कैंची फेंककर मार दी। ऐसा तो हम सभी ने सुना था कि इश्क़ और जंग में सब जायज़ है, लेकिन ऐसा पहली सुनने को मिल रहा। जब कोई टीचर क्लास के बच्चे की गर्लफ्रैंड को देखकर जलन कर बैठे और कैंची तक मार दें।
वैसे बात इतनी सी नहीं है। महिला टीचर ने छात्र के साथ शारीरिक सम्बंध भी बनाएं थे। बता दें कि यह पूरी कहानी टेक्सास के सीई किंग हाई स्कूल की बात है। जहां की टीचर कैटरीना मैक्सवेल ने अपने ही क्लास के एक 16 वर्षीय स्टूडेंट् के साथ शारीरिक सम्बंध बनाएं। डेली स्टार के मुताबिक स्थानीय प्रशासन का यह दावा है कि छात्र को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ देखने पर क्लास टीचर गुस्से से आग बबूला हो उठी और उसने छात्र के सिर पर कैंची फेंककर मार दी।
इतना ही नहीं क्लास टीचर पर आरोप यह भी है कि उसने 16 साल के छात्र के साथ मार्च-अप्रैल की छुट्टियों के दौरान शारीरिक सम्बंध भी बनाएं। कोर्ट रिकॉर्ड की मानें तो डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन प्रशासन को इस बारे में जानकारी एक अन्य कर्मचारी से मिली। बता दें कि उक्त कर्मचारी को शिक्षका मैक्सवेल के छात्र के प्रति व्यवहार को देखकर शक हुआ। उसके बाद उसने छात्र को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ घूमने के दौरान टीचर की हरकतों को नोटिस किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। तो टीचर मैक्सवेल ने सारी बातें क़बूल की। मैक्सवेल ने क़बूल किया कि उसने छात्र के साथ अपनी कार की पिछली सीट पर दो बार सेक्स किया है। वहीं छात्र ने क़बूल किया कि उसकी क्लास टीचर ने उसके साथ कई बार सेक्स किया है।
बता दें कि इस मामले के बाद टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है। साथ ही यह बयान भी जारी किया गया कि छात्रों की सुरक्षा उनकी पहली जिम्मेदारी है। वहीं रंगीन मिज़ाज क्लास टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने अपनी हवस का शिकार एक स्कूली बच्चें को ही बना लिया था।