मजेदार जोक्स: लड़का- आज जो मैंने किया है उससे तुम्हारा सीना चौड़ा हो जायेगा, लड़की- अब और चौड़ा नहीं
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
भिखारी क्या बात है साहब?
पहले आप मुझे 100 रुपए देते थे बाद में 50 और अब बस 25 रूपये ही देते हैं?
साहब : पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है।
भिखारी :- वाह साहब वाह!
बहुत अच्छे, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐस करा रहा है?
Joke-2
Joke-3
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
Joke-4
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो..उस दिन मेरे साथ..
बाल कटवा रहा था..
Joke-5
Joke-6
पत्नी ने रात को 02 बजे
नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*
Joke-7
कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि
“आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी
पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।
Joke-8
Joke-9
पति- दिन भर सोती रहती हो, पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?
पति- चाय बना दो जल्दी से..
पत्नी- खुद बना लो ना..
पति- मेरे सर में तेज दर्द है..
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है..
पति- ठीक है इधर आओ तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ
Joke-10
सास बहु को फटकारते हुए बोली…
सास- तुम अपना मुंह बंद रखो. मायका नहीं ससुराल है. यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी
बहु प्यार से बोली…
बहु- सासू मां, मायका तो यहां आपका भी नहीं है. फिर आपकी क्यों चलेगी?
इसे कहते हैं नहले पर देहला..