बॉलीवुड

अनुराग कश्यप की बेटी ने मां से सेक्स, वर्जिनिटी, प्रेग्नेंट होने को लेकर पूछे सवाल, मिले ऐसे जवाब

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स है जिनका निजी तौर पर फ़िल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी का नाम भी इस सूची में शामिल है. अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. 20 साल की आलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. वहीं यूट्यूब पर उनके व्लॉग्स भी खूब पसंद किए जाते हैं.

aaliyah kashyap

बता दें कि, हाल ही में आलिया कश्यप अपने पिता अनुराग कश्यप के साथ बनाए गए एक वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में रही थी. जबकि इससे पहले वे जुलाई 2020 में अपनी मां आरती बजाज के साथ भी एक वीडियो बना चुकी है. इस वीडियो में उन्होंने सेक्स को लेकर खुलकर अपनी मां से बात की थी. साथ ही निजी ज़िंदगी से जुड़े कई सवालों पर चर्चा हुई थी. दरअसल, आलिया ने वीडियो में अपनी मां आरती बजाज से फैंस के वो सवाल पूछे थे जो वो अपनी मां से पूछने से डरते हैं.

aaliyah kashyap

वीडियो की शुरुआत में ही आलिया कश्यप ने कहा था कि, मैंने आप लोगों को इंस्टाग्राम पर कुछ सवाल भेजने के लिए कहा था, जो आप अपनी मां से पूछने से डरते हो. उन सवालों का मेरी मां आपके लिए जवाब देंगी. इसके चलते आलिया कश्यप ने मां से पहला सवाल किया कि ब्रेकअप से कैसे उबरें ? जवाब में आरती ने कहा था कि, ये जिंदगी का हिस्सा है. आप रोते हो, बुरा फील करते हो. आप अच्छे समय को याद करें और मूवऑन करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)


आलिया का अगला सवाल था डेट को लेकर मॉम्स क्या सोचती है ? उनके मुताबिक डेटिंग के लिए कौनसी उम्र सही है? आरती ने कहा कि, ‘कभी नहीं.’ फिर उन्होंने कहा- ‘कम से कम 18. क्योंकि तब तक आप कुछ चीजों को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. थोड़े सेंसिबल हो जाते हो.’ आगे आलिया ने कहा कि, मैंने 18 की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी.

aaliyah kashyap

आलिया ने मां से अपने पहले किस के बारे में भी बात की. तो जवाब में आरती बजाज ने कहा कि, ‘मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती.’ फिर आलिया के जोर देने पर उन्होंने बताया कि- ’17 साल की उम्र में पहला किस किया था.’ आलिया ने मां से आगे पुछा कि, क्या इंडियन पेरेंट्स के अनुसार शादी से पहले सुरक्षित सेक्स करना ठीक है? आरती ने जवाब दिया कि, ‘आपको ये याद रखना चाहिए कि हर एक्शन का परिणाम होता है. मैं कुछ प्रोपागेट नहीं कर रही हूं. ये सही इंसान के साथ होना चाहिए. जब आप तैयार हो तब होना चाहिए.’

Aaliyah Kashyap

आलिया ने मां से अगला सवाल किया कि, यदि मैं अपने हाथ या पैर पर बॉयफ्रेंड के चेहरे का टैटू बनवाऊं तो आप क्या करेंगी ? इस पर उन्होंने कहा कि- ‘प्लीज चेहरा मत बनवाओ, बहुत पछताओगे.’ आपने पहली बार शराब कब पी थी? इस उन्होंने कहा- ’23-24 की उम्र में.’ सवाल जवाब का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. आलिया ने आगे फिर मां से पूछा कि, टीनएज में अपने पार्टनर के साथ मूव ऑन करने को लेकर आप क्या सोचती हैं? तो जवाब मिला कि, ‘इसके अपने नुकसान और फायदे हैं. सिर्फ इसलिए मत करो क्योंकि आप उसमें फिट होना जाते हो.’

aaliyah kashyap

अपनी वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? जवाब मिला कि, ‘जैसा मैंने हमेशा कहा है सही इंसान के साथ, जब आप तैयार हो, और अगर आप इंतजार कर सकते हो तो प्लीज करिए. आपको किसी को प्रूव करने की जरुरत नहीं है.’ आलिया ने मां से सवाल किया कि क्या 17 की उम्र में रिलेशनशिप में होना सही है? तो आरती ने कहा कि, ‘ये उस इंसान की च्वॉइस पर डिपेंड करता है.’ क्या आप एक साथ एक समय में दो लोगों के प्यार में पड़ी हैं. जवाब मिला कि, ‘मुझे कोई आईडिया नहीं है. ये अट्रैक्शन हो सकता है. मुझे नहीं लगता है कि ये प्यार हो सकता है.’

aaliyah kashyap

आलिया ने आगे बड़ा ही गंभीर सवाल पूछते हुए कहा था कि, अगर मैं एक्सीडेंटली प्रेग्नेंट हो जाती हूं तो क्या आप मुझे सपोर्ट करेंगी ? तो आरती ने कहा कि, “मैं कहना चाहूंगी कि प्लीज मत करिए. क्योंकि एक बच्चे का होना बिल्कुल अलग होता है. अपनी जिंदगी को एंजॉय करिए. अपने पैरों पर खड़ें हो. इन चीजों के बारे में मत सोचिए. मुझे लगता है कि 30 से पहले बच्चा नहीं करना चाहिए.’

aaliyah kashyap

आलिया कश्यप ने मां आरती बजाज से पूछा कि, LGBTQ के बारे में देसी पेरेंट्स क्या फील करते हैं ? तो जवाब मिला कि, इस देश में बहुत लोग रूढ़िवादी हैं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ये मेरा पर्सनल सोचना है. मुझे याद है कि तुमने एक बार मुझसे पूछा था कि क्या होगा अगर में एक दिन आकर ये कहूं कि मैं गे थी. इस पर मेरा नैचुरल रिएक्शन होगा कि ठीक है. आपको ये समझने की जरुरत है कि हर पेरेंट्स अलग अलग बैकग्राउंड्स से आते हैं. ये उनके लिए मुश्किल होता है. कुछ कभी नहीं समझते और कुछ समय के साथ टाइम लेते हैं और इसे स्वीकार करते हैं.’

aaliyah kashyap

Back to top button
?>