चुटकुले

मजेदार जोक्स- लड़का : बाबू आई लव यू, लड़की : लगता है छोटु को बड़ा हुए काफी दिन हो गए..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक औरत अपने बॉय-फ्रेंड के साथ बाज़ार में घूम रही थी कि तभी उसका पति मिल गया.

पति ने बॉय-फ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया.

औरत – “मार साले को … अपनी बीवी को कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों की को ले आता  है !

तभी बॉय-फ्रेंड को जोश आ गया और वह पति को पीटने लगा.

औरत – “मार साले को ! खुद तो कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों को भी नहीं घुमाने देता

Joke-2

Joke

Joke-3

एक लड़का घर के नीचे दीवार के साथ सुसु कर रहा था..!

ऊपर से एक महिला बोली..?

दिखता नहीं दीवार है…?

लड़का बोला थोड़ा साइड से देखो दिख जाएगा..!

Joke-4

एक बार एक जज ने महिला से पूछा-

“आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?”

सवाल सुन महिला ने जवाब दिया-

“जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया,

इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे,

कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला-

“तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?”

यह सुन जज ने कहा-

“लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!”

जज की बात सुन महिला जवाब देती है

“बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है!”

Joke-5

Joke-6

“रेलवे स्टेशन” मे लिखा था,

अंजान आदमी से कोई चीज ना ले..!

बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया..

”अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं..!”

Joke-7

एक बार एक मरता हुआ पति अपनी पत्नी से अपराध स्वीकारोक्ति करते हुए बोला….

पति- प्रिये, दो साल पहले अलमारी से तुम्हारा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी किया था..!

पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी..!

पति- एक साल पहले तेरे भाई ने तुझे जो 1 लाख रूपए दिए थे वो भी मैंने ही गायब किये थे..!

पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ़ किया.!

पति- तेरी कमेटी के पैसे भी मैंने ही चोरी किये थे..!

पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको ज़हर भी मैंने ही दिया है इसलिए हिसाब बराबर..!!

Joke-8

Joke

Joke-9

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;

मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

Joke-10

एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.

एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – “आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं …!”

आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …!” कहकर आगे बढ़  गया.

आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !

जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.

Joke-11

hindi jokes

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/