चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- पत्नी फोन पर डरी हुई आवाज में कहां हो तुम पति ऑफिस में इतनी डरी हुई क्यों हो ?

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

मास्टर :- कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?

बबलू :- गल्फ्रेंड से मिलने गया था

मास्टर :- किस लिये ?

बबलू :- YES SIR

मास्टर :- मैंने पूछा किस लिये?

बबलू :- लिये सर बहुत लिये!! ?

Joke-2

मास्टरजी:- “दीवारों के भी कान होतें है”

ये मुहावरे के हिसाब से हमें किस चीज़ में सावधानी रखनी चाहियें ?

पिंटू:- सर.. मैं बताऊं ?

हमें दीवारों पे पेशाब नहीं करना चाहियें

वर्ना उनकें कान में पानी चला जायेगा !!

Joke-3

jokes

Joke-4

मोटू : यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..

पतलू : फिर क्या किया..

मोटू : डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..

पतलू : तो अब कहां खाओगे..?

मोटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा…

Joke-5

कंजूस बनिया मरनेवाला था।

बनिया:- बीवी कहाँ हो?

बीवी :- जी मै यही हूँ।

बनिया:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।

दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है..

बनिया:- तो बाहर वाले कमरे

का पंखा क्यो चल रहा है???

Joke-6

बचपन मे सोचते थे की

चाचा चौधरी का दिमाग ही कम्प्यूटर से तेज है

आजकल लौंडे ने 5-6 लड़कियो

से एक साथ आनलाईन

चैट करके वो भ्रम भी निकाल दिया…

Joke-7

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?

नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!

पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!

नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!

पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…

नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!

पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!

Joke-8

पति-फिर बैंगन। तुम्हें मालूम नहीं,

ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा

बनता है। पत्नी-यह तो तुम्हें पिछले जन्म में

सोचनी चाहिए थी।

Joke-9

एक बुढा बस में सीट पर अकेला बेठा था।

तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बेठ गयी!

कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।

तो बुढा चुप बैठा रहा।?

बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी कहा जा रहे हो????

अब बुढ़े से चुप नही रहा गया और बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है,

जवान है, तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।

Joke

Back to top button
?>