चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- बीवी – मेरे पास Proof है की तुम्हारा चक्कर पड़ोसन के साथ है पति – क्या Proof है

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

मास्टर जी- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं

तो लड़के क्या होते हैं?

पप्पू- सर लड़के चोर होते हैं!

मास्टर जी- वो कैसे?

पप्पू- क्योंकि, चोरों की नजर हमेशा

पराये धन पर होती है..!

Joke-2

इस दुनिया में दिमाग ही सिर्फ एक ऐसी चीज है..

जिसे खाया, चाटा, गर्म, ठंडा और

खराब किया जा सकता है.!

यहीं नहीं….

इसमें गोबर एवं भूसा भी भरा जा सकता है.!!

Joke-3

Joke

Joke-4

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए ,

वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही

वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो ,

ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती

Joke-5

एक गरीब आदमी बोला, “ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी”

अचानक यमदूत आया और बोला…

“तुम्हारी जान लेने आया हूं”

गरीब आदमी- लो! अब गरीब आदमी मजाक

भी नहीं कर सकता

Joke-6

एक भिखारी अपने दोनों हाथो में कटोरा लेकर

भीख मांग रहा था.

चिंटू ने उसके एक कटोरे में 5 रूपए डाले और पूछा…

चिंटू- ये दूसरा कटोरा किस लिए है?

भिखारी- साहब में अपने धंधे को बड़ा कर रहा हूं,

इसलिए दूसरी ब्रांच खोली है.

Joke-7

आधी रात को लड़के का फोन बजा..

लड़का- हैलो

लड़की- मेरा दिल भी कितना पागल है,

ये प्यार जो तुमसे करता है

लड़का- अच्छा फिर तुम मुझसे शादी करोगी?

लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं

Joke-8

एक समय ऐसा भी था.. जब कृष्ण

बासुरी बजाते थे और गोपिया भागी चली आती थी।

और आज यह भी समय आ गया कि

कचरा गाडी वाला घंटी बजाता है और

मुहल्ले की सारी औरते भागी चली आती है ।

कलीयुग है भाई।

Joke-9

पत्नी – मैं काम कर करके थक जाती हूँ!

पति – एक काम वाली बाई रख लेते हैं?

पत्नी – नहीं कोई जरुरत नहीं है!

पति – क्यों???

पत्नी – मैं तुम्हारी आदतों को अच्छी तरह से जानती हूँ,

भूल गए पहले मैं भी तो कामवाली बाई ही थी!!

joke

Back to top button
?>